ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में 15वां बुटा अधिवेशन प्रस्तावित
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2021 12:21:07 AM
एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में 15वां बुटा अधिवेशन प्रस्तावित

मोतिहारी: जिले का एलएनडी कॉलेज आगामी अक्टूबर माह में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (BUTA) बुटा अधिवेशन की गौरवपूर्ण मेजबानी स्वीकृत कर युद्धस्तर पर इसकी तैयारी कर रहा है। ज्ञात हो कि आगामी 3- 4 अक्टूबर 2021 को इस कॉलेज के आँगन में 15 वां बुटा अधिवेशन प्रस्तावित है। केसीटीसी कॉलेज, रक्सौल में 16-17 दिसंबर 1996 को 13 वें बुटा अधिवेशन का सफलतापूर्वक आयोजन करनेवाले आयोजक सचिव प्रो.अरुण कुमार के सुकृत्यों से बुटा एक बार पुन: जीवंत होती दिख रही है। इस दिशा में कॉलेज प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार के सौजन्य बुधवार को नवनिर्मित सभागार में अधिवेशन की तैयारी हेतु एक महत्‍वपूर्ण बैठक की गई। बैठक का उद्घाटन बुटा के महासचिव-सह- विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह, बुटा सचिव प्रो.सुनील कुमार सिंह, बुटा कोषाध्यक्ष प्रो.नवल किशोर शर्मा एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान वंदना के साथ हुई।


बैठक को संबोधित करते हुए बुटा के महासचिव-सह- विधान पार्षद, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रो.संजय कुमार सिंह ने कहा कि बुटा का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यह संगठन अतीत में महाविद्यालयों का अधिग्रहण, शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति, बकाया वेतन भुगतान व सेवांत लाभ जैसे जटिल मुद्दों का समाधान करता रहा है।

बुटा सचिव प्रो.सुनील कुमार सिंह ने इस बैठक मेें अपना अनुभव साझा करते हुए संघ की सतत् गतिशीलता में आत्मीय सहयोग का आह्वान किया।

बुटा कोषाध्यक्ष प्रो.नवल किशोर शर्मा ने प्रस्तावित 15 वें बुटा अधिवेशन के आयोजन हेतु विभिन्न महाविद्यालयीय इकाइयों को जीवंत कर स्मारिका हेतु अंशदान एकत्रित करने का सुझाव दिया। रणनीति  संघर्ष एवं चुनाव प्रक्रिया आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने सभी आगंतुकों को बुके देकर सम्मानित किया। इन्होंने स्वागत भाषण देते हुए अधिवेशन की मेजबानी के लिए बुटा पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आयोजक सचिव-सह- मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने बैठक में बताया कि प्रस्तावित 15 वें बुटा अधिवेशन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का ससमय गठन कर उनकी भूमिकाओं को निर्धारित कर दिया गया है। इन समितियों में स्वागत समिति, समन्वय समिति, स्मारिका समिति, मीडिया समिति, पंजीकरण समिति, परिवहन समिति, आवासन समिति, खाद्य समिति, चिकित्सा समिति, सांस्कृतिक समिति, शांति व अनुशासन समिति, मंच सज्जा समिति, परिसर स्वच्छता समिति एवं विद्युत व पेयजलापूर्ति समिति प्रमुख हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा डॉ. पिनाकी लाहा समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे। शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के बौद्धिक लेखों से परिपूर्ण प्रकाशित होने वाली जीवंत स्मारिका के प्रकाशन हेतु स्मारिका समिति भी गठित कर ली गयी है। इस स्मारिका समिति में संपादकीय मंडल मुख्य संपादक-सह-प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार तथा सह-संपादक डाॅ.सुबोध कुमार के अधीक्षण, निर्देशन व नियंत्रण में गुणवत्तापूर्ण आलेखों को आमंत्रित कर रही है। सभी पूर्णकालिक प्राध्यापकों से परिपूर्ण संपादकीय मंडल ही संयुक्त संवीक्षण करने के उपरांत जीवंत स्मारिका का प्रकाशन सुनिश्चित करेगी। इस बैठक में पश्चिम चंपारण जिले के आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया से प्राचार्य प्रो.राजेश्वर प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव डॉ.विनोद कुमार, एमजेके काॅलेज, बेतिया से प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद केसरी एवं टीपी वर्मा काॅलेज, नरकटियागंज से सचिव डाॅ.दुरबादल भट्टाचार्य ने भी अधिवेशन की सफलता के लिए रणनीतियों पर बहुमूल्य सुझाव दिया। पूर्वी चंपारण के  डॉ. एसकेएस महिला महाविद्यालय से प्राचार्या डॉ.चंचल रानी, अध्यक्ष डॉ. किरण कुमारी व सचिव डॉ.कल्पना सिंह सहित सभी आगत बुटा प्रतिनिधियों ने भी प्रस्तावित अधिवेशन के पूर्व प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए।
भावी 15 वें बुटा अधिवेशन के आयोजन हेतु बैठक में उपस्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज, बेतिया प्राचार्य प्रो. राजेश्वर प्रसाद यादव, महारानी जानकी कुंवर कॉलेज, बेतिया प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद केसरी एवं टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज सचिव डाॅ.दुरबादल भट्टाचार्य ने अपने अंशदान का चेक भी प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार को समर्पित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रो.राकेश रंजन कुमार, डॉ. सर्वेश दूबे, डॉ.जौवाद हुसैन, डाॅ.नीरज कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के बुटा प्रतिनिधियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।महाविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ.राधे श्याम ने मंच का सफल संचालन तथा कोषाध्यक्ष प्रो.अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS