ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नवनियुक्त डीआरएम ने दर्जनभर स्टेशनों का किया निरीक्षण, मौके पर दिए कई जरूरी निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2021 9:40:55 PM
नवनियुक्त डीआरएम ने दर्जनभर स्टेशनों का किया निरीक्षण, मौके पर दिए कई जरूरी निर्देश

रक्सौल। अनिल कुमार।समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को मोतीपुर, महबल, मेहसी, चकिया, बाल्मीकि नगर, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज,बगहा रक्सौल आदि स्टेशनों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ ही इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पेयजल की सुविधा सहित स्टेशन परिसर के सभी कार्यालय एवं कमरों का निरीक्षण किया। 

 
 
 
 
 
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी स्टेशनों पर रेलवे क्वार्टर, यूटीएस, पीआरएस, पार्सल, क्रू लॉबी, पैनल आदि के गहन निरीक्षण के साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर रेल भवनों की यथास्थिति का अवलोकन किया तथा रेलवे स्टेशन परिसर में होने वाले अनावश्यक जलजमाव को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थिति की वजह से यात्री सुविधा एवं अन्य विकास कार्यो की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यात्री सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेल कर्मियों से टीम वर्क के तहत आपसी समन्वय कायम करने का दिशा निर्देश देते हुए रेलवे को नेटवर्क ऑपरेटिव बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएमई रविश रंजन, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सीनियर डीईई आशुतोष झा व जनार्दन कुमार, सीनियर डीईएन आरएन झा व प्रवीण कुमार आलोक सहित डीआरएम प्रोटोकॉल रविंद्र किशोर झा भी उनके साथ थे।साथ ही रक्सौल में डीआरएम के साथ निरीक्षण के दौरान डीसीआई संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
 
 
 
 
इसमें पर्यावरणविद प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा भी डीआरएम से मिले एवं मौके पर रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास,आरपीएफ कमांडर राजकुमार भी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS