ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पत्रकार मनीष के असली हत्यारों को जब तक नहीं मिलेगी सजा, जारी रहेगा आंदोलन : संजय ठाकुर, डीएम ने कहा- मिलेगा न्याय
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2021 11:19:48 PM
पत्रकार मनीष के असली हत्यारों को जब तक नहीं मिलेगी सजा, जारी रहेगा आंदोलन : संजय ठाकुर, डीएम ने कहा- मिलेगा न्याय

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दिवंगत पत्रकार के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिजन को हर संभव सहायता व न्याय दिलाने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे। गुरवार को पत्रकार के शिष्टमंडल को डीएम श्री कपिल ने उक्त आश्वासन दिए।

 

 आज दोपहर बाद पत्रकार समन्वय समिति के तत्वावधान में एक शिष्टमंडल अपनी पांच मांगों का पत्र डीएम श्री अशोक को सौंपा। इसके बाद डीएम ने प्रत्रकारों को उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिए।


 इसके पूर्व दर्जनों पत्रकार ने काली पट्टी लगा पैदल मार्च किए और शहर के गांधी चौक पर धरने पर बैठ गए।

डीए को सौपे गए मांग पत्र में पहाड़पुर के पत्रकार मनीष कुमार के असली हत्यारें को शीध्र गिरफ्तार करने, स्पिडी ट्रायल, उनके परिजन को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा सहित पांच मांगे पूरी करने को कहा गया। मांग पत्र सौंपने के बाद डीए श्री अशोक ने कहा कि असली हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट कोर्ट में जाने के बाद ही स्पीडी ट्रायल की वे अनुशंसा करेंगे। 


पूर्वी चंपारण जिला पत्रकार समन्वय समिति के तत्वाधान में आज मोतिहारी पत्रकार भवन से जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने काली पट्टी लगाकर गांधी चौक तक पैदल मार्च किया। जहां पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। पैदल मार्च व धरना सभा का नेतृत्व कर रहे पत्रकार समन्वय समिति के जिला संयोजक संजय ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पहल करे। 


साथ ही पहाड़पुर निवासी पत्रकार मनीष के असली हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए सजा दिलाए वरना आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक असली हत्यारों को गिरफ्तार कर उचित दंड दिला नहीं दिया जाता।  वरीय पत्रकार राजन द्विवेदी ने कहा कि हमारा यह आंदोलन अब थमने वाला नहीं है। पत्रकारों की सुरक्षा गारंटी के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे। दिवंगत पत्रकार मनीष के परिजनों को सरकार पचास लाख का मुआवजा दी जाए।  इसके लिए शीघ्र ही रूपरेखा तय की जाएगी। 


मौके पर जिला पत्रकार समन्वय समिति के सह संयोजक विनोद कुमार सिंह, राजन दत्त द्विवेदी, सुजीत कुमार सिंह, विनय कुमार परिहार, सच्चिदानंद सत्यार्थी, सत्येन्द्र झा, अरुण तिवारी, संजय पांडेय, अशोक वर्मा, आरएन सिन्हा, सचिन पांडे,  राकेश रंजन, संजय सिंह, मुकेश सिन्हा, ओजैर अंजुम, शंभू नाथ झा, तनवीर भारती, अंजनी अशेष, इंतेजारूल हक, गौरीशंकर सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, विकास कुमार, अंशु कुमार, ब्रजेश झा, अमीत कुमार, रंजीत पांडेय, विश्वजीत झा, रवि गुप्ता, सोनू सिंह,  प्रभात रंजन उर्फ मुन्ना कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार,  चंदन जायसवाल, प्रभाकर निराला, रविश कुमार, आनंद प्रकाश व राकेश रवि सहित विभिन्न मीडिया ग्रुप के पत्रकार व छायाकार  मौजूद थे। वहीं उधर जिले के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय पर वहां के स्थानीय पत्रकार साथियों ने भी काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया। बाद में अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्रकारों के शिष्टमंडल ने डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं जिले के सभी प्रखंडों में पत्रकारों ने बीडीओ को सौंपा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS