ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
गुरूवार को एलएनडी कॉलेज के नवनिर्मित सभागार में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित
By Deshwani | Publish Date: 3/8/2021 11:14:44 PM
गुरूवार को एलएनडी कॉलेज के नवनिर्मित सभागार में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित

मोतिहारी। जिले के एलएनडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनारों की श्रृंखलाएं अनवरत जारी है। गुरूवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे नवनिर्मित सभागार में "एक भारत श्रेष्ठ भारत' (ईबीएसबी) के सह-संयोजन में रसायन शास्त्र विभाग की ओर से एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित है। 

सेमिनार का विषय है- "स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेक्निक इन द स्ट्रक्चर डिटरमिनेशन' (Spectroscopic Technique in the Structure Determination) ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के संरक्षक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय तथा अध्यक्ष कॉलेज के रसायन शास्त्री प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार हैं। 

प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के रसायन शास्त्र विभाग में पदस्थापित विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सैयद मुमताजुद्यीन होंगे। विदित हो कि देश-विदेश के कई अधिवेशनों में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके सुविख्यात शिक्षाविद् व शैक्षणिक प्रशासक प्रो.(डॉ.) सैयद मुमताजुद्यीन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रतिकुलपति पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। 
 
 
ये वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना के भूतपूर्व कुलपति भी हैं। समन्वयक डॉ.पिनाकी लाहा के अनुसार यह सेमिनार रसायन शास्त्र के प्राध्यापकों, शोधप्रज्ञों तथा अंतरस्नातक/परास्नातक विद्यार्थियों हेतु ज्ञानवर्धक है। पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। 

मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने बताया कि इस सेमिनार में पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रतिभागी निर्धारित काउंटर पर निर्धारित शुल्क जमा करते हुए पंजीकरण कराने के उपरांत अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS