ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राधा कॉन्फ्रेन्स हॉल में मुक्ति रथ, रोटी मशीन व मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2021 12:20:58 AM
राधा कॉन्फ्रेन्स हॉल में मुक्ति रथ, रोटी मशीन व मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण

मोतिहारी। शहर के राधा नगर में स्थित राधा कृष्ण सेवा संस्थान ने सोमवार को माड़वारी युवा मंच को मुक्ति रथ व ऑटोमैटिक रोटी मशीन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। इसके साथ ही डबल प्रोसेस मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया।

राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट के राधा कॉन्फ्रेन्स हॉल, राधा नगर मोतिहारी में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 शम्भूनाथ सीकरीया ने अपनी धर्मपरायण पत्नी स्व. संतोष देवी सीकरीया की पुण्य स्मृति में जन सेवा के लिए समर्पित मुक्ति रथ (शव वाहन) माड़वारी युवा मंच को समर्पित किया एवं एक हजार रोटी प्रति घण्टे बनाने वाली स्वचालित ऑटोमेटिक रोटी मशीन जो जिले में आपदा आने पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के वितरण के लिए होगा। तथा बिहार का पहला डब्ल कम्प्रेस, डबल प्रोसेस मेडिकल ओक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना की। जिसका लोकापर्ण एवं समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। 


ट्रस्ट के सचिव यमुना सीकरीया ने बताया कि मुक्ति रथ शव वाहिनी का संचालन माड़वारी युवा मंच मोतिहारी करेगा, तथा आपदा-विपदा एवं सभी सामाजिक कार्य के लिए निःशुल्क स्वचालित मशीन से रोटी का निर्माण कर वितरण किया जायेगा, तथा मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट से असहायों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जायेगा।

 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, ओ0एस0डी0, डी0पी0आर0ओ0, डी0एस0पी0 सदर, अंचलाधिकारी सदर, कमान्डेन्ट अग्नि सामक एवं संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर तथा अखिल भारतीय माड़वारी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान, माड़वारी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सचिव, कुणाल अग्रवाल, अनिरूद्ध लोहिया, विपुल जालान सहित प्रमण्डलीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रोफेसर अरूण कुमार मिश्रा, प्राचार्य एम0एस0 कॉलेज, प्रो0 चन्द्रभूषण पाण्डेय,आलोक कुमार, डॉ0 स्वास्तिक सिन्हा, डॉ सी0एल0झा0, डॉ अतुल कुमार, डॉ परवेज, डॉ संजीव कुमार, डॉ सौरभ कुमार के साथ भारी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के लोग उपस्थित थें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS