ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
भूमि विवाद निष्पादन को रक्सौल अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों की हुई बैठक
By Deshwani | Publish Date: 19/7/2021 9:06:50 PM
भूमि विवाद निष्पादन को रक्सौल अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों की हुई बैठक

रक्सौल। अनिल कुमार। भूमि विवाद निष्पादन के लिए एसडीएम सूश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें लोकल स्तर पर सीओ और थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार को होनेवाले जनता दरबार मे आने वाले भूमि विवाद मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश एसडीएम ने सभी अधिकारियों को दिया। 





अभी तक कितने फरियादियों के भुमी विवाद का निपटारा हुआ है और कितने लोगों के भूमि विवाद का निपटारा बांकी है ।किन कारणों सें बांकी है।इन सभी मूद्दों पर चर्चा के बाद उसका डीटेल रिपोर्ट मांगी गयी।साथ ही पेन्डीग मामले का निष्पादन अविलंब करने का निर्देश दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम आरती ने बताया कि भूमि विवाद निफटारे को लेकर पुरे अनुमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें सभी प्रखंड के सीऐ से रिपोर्ट मांगी है।  




बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार,रक्सौल के अंचलाधिकारी बिजय कुमार,नगर थानाध्यक्ष शशीभूषण ठाकुर, हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार, रामगढवा सीओ मनीभूषण कुमार,रामगढवा के थाना प्रभारी,पलनवा थाना प्रभारी संजीव कुमार,आदापुर ,भेलाही,छौड़ादानो के सीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS