ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिमी चम्पारण के बाढ़ पीड़ितों को सहायता दिया जाए: प्रभुराज नारायण राव
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2021 8:30:25 PM
पश्चिमी चम्पारण के बाढ़ पीड़ितों को सहायता दिया जाए: प्रभुराज नारायण राव

बेतिया हृदयानन्द सिंह यादव। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिमी चंपारण जिला कमेटी के सचिव  प्रभुराज नारायण राव ने बाढ़ की बढ़ते विनाश लीला को देखते हुए जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण तथा आपदा प्रबंधन से लोगों को बचाने की मांग किया है। उन्होंने बताया की सीकरहना , पंडई ,  मसान नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नरकटियागंज , चनपटिया  सिकटा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। 
 
 
 
 
चनपटिया के माकपा नेता जगरनाथ प्रसाद यादव , छरदवाली के म. वहीद ने बताया कि गोपालपुर थाना पूरा पानी में डूबा हुआ है और बेतिया मैनाटांड़ रोड पर चलना कठिन हो गया है ।बाढ़ से गोपालपुर थाना के  छरदवाली , छोटा गोपालपुर , बड़ा गोपालपुर,  मीना टोला , परसौना , बड़कागांव नौका टोला आदि गांव पूरा पानी से गिर गया है । लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । खेत मजदूरों का यह गांव जहां रोज कमाने खाने वाले लोग हैं । उनके पास खाने के लाले पड़ रहे हैं । मवेशियों के लिए चारा की कोई व्यवस्था नहीं है।
 
 
 
 
 
सिकटा प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया अजय यादव ने बतलाया कि जमुनिया , मैनपुर , डेरुआ , मुसहरी टोला , जगन्नाथपुर नौका टोला , नया बस्ती तथा सिकटा नदी के बांध टूटने तथा नेपाली नदियों के उफनने से कठिया मठिया  कई गांव पानी से गिर गया है ।
 
ठीक उसी तरह कवलापुर की माकपा नेत्री सहोदरी देवी ने बताया कि  गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से जोगापट्टी प्रखंड का दूधियवा , कवलापुर , पीपरपाती , जरलपुर , भटवालिया आदि कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं ।
         
ऐसी गंभीर स्थिति में हम जिला प्रशासन से तथा आपदा प्रबंधन से मांग करते हैं कि लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रथम दृष्टया उनके खाने की व्यवस्था किया जाए । सामुदायिक किचन सेंटर तमाम बाढ़ ग्रस्त गांव में अविलंब खोला जाए । 
 
जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से मांग की गयी
 
सभी परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए विशेष सहायता दिया जाए।  प्रत्येक व्यक्ति 10 किलो मुफ्त अनाज तथा मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था किया जाए । वैसे परिवार जिनका घर बाढ़ की पानी में घिरा है , उन्हें ऊंचे स्थान पर पहुंचाया जाए और वर्षा तथा धूप से बचाव के लिए सभी परिवारों को तिरपाल , प्लास्टिक तथा दवाइयों की व्यवस्था किया जाए । इसके साथ साथ एनडीआरएफ की टीमें सभी इलाकों में तैनात किया जाए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS