ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रोट्रैक्ट क्लब एमजीसीयूवी का नया सत्र वैक्सीनेशन ड्राइव प्रोजेक्ट के साथ गुरुवार को आरंभ
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2021 11:34:34 PM
रोट्रैक्ट क्लब एमजीसीयूवी का नया सत्र वैक्सीनेशन ड्राइव प्रोजेक्ट के साथ गुरुवार को आरंभ

मोतिहारी। नर सेवा ही नारायण सेवा है को चरितार्थ करते हुए गुरुवार को, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ मोतिहारी ने अपने नए सत्र (2021-22) की शुरुआत (वैक्सीनेशन ड्राइव) प्रोजेक्ट  के साथ किया। 


इसके उपरांत  रोट्रैक्ट क्लब मोतिहारी और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा शहर के महावीर ललिता स्कूल, एलएनडी कॉलेज, एमएस कॉलेज,मंगल सेमेनरी इंटर स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। 

विदित हो कि क्लब के सदस्यों द्वारा आस पास  के लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया गया तथा अन्य लोगों से भी मदद मिली और लोगों ने बढ़ चढ़ कर क्लब के इस नेक काम के लिए अपनी मदद के  हाथ भी आगे बढ़ाए। क्लब को न केवल स्कूल के आस पास के लोगों को वैक्सीन दिलाया बल्कि शहर के विभिन्न जगहों के लोगों को भी बुला के वैक्सीन दिलवाया। 

जिसके लिए दोनों  क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने क्लब के सभी सदस्य की तरफ से हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की। 

 
साथ हीं साथ आज विश्व चिकित्सक दिवस होने के उपलक्ष में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ मोतिहारी ने पेरेंट रोटरी के डॉक्टर को पौधा देकर सम्मानित किया और इसके साथ आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 66वें स्थापना दिवस के पर दोनों क्लब के सदयस्यों ने बैंक के कर्मचारियों को भी पौधा देकर सम्मानित किया।

मौके पर दोनों क्लब के सभी सदस्य और जोन 1 के जेड आर एस ई. हर्ष वर्धन सिंह उपस्थित रहें।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS