ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामगढ़वा में मृतकों के परिजनों से मिल रक्सौल विधायक ने दी सांत्वना
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2021 10:50:46 PM
रामगढ़वा में मृतकों के परिजनों से मिल रक्सौल विधायक ने दी सांत्वना

रक्सौल अनिल कुमार। बीते दिन सड़क दुर्घटना मे रामगढवा मे मरने वाले तीनो युवकों के घर जाकर रक्सौल बिधायक प्रमोद सिन्हा उनके परिजनो से मिलकर सान्त्वना दिया और हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन।बता दे कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव के समीप अवस्थित एनएच-28 ए के समीप तिलावे पुल के डिवाइडर से हुई कार दुर्घटना में शुक्रवार की रात्रि 3 युवकों की मृत्यु हो गयी थी। 

 
 
 
 
इस हृदय विदारक घटना की सूचना के बाद उनके परिजनों से मिलने रक्सौल भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रामगढ़वा बाजार व  उनके निवास स्थान चिकनी गाव पहुंचकर   मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया और कूछ आर्थिक इस मौके पर कुछ तत्काल आर्थिक मदद भी किया। भाजपा विधायक ने सर्वप्रथम दुर्घटना मारे गए रामगढ़वा बाजार गोला रोड निवासी छोटेलाल प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र दीपक गुप्ता तथा विनोद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू के घर पहुंच कर परिजनों व अन्य लोगो से मिल कर सांत्वना देते हुए कहा कि इस तरह यह घटना काफी दुखद है। 
 
 
 
 
 
इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। पर इस दुख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं स्वयं व पूरा भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है। जब भी जरूरत हो हम सब इस शोक संतप्त परिवार के लिए हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, उनके बेहतर इलाज हो इसके लिए वे प्रयासरत है।  चिकनी गाँव मे रोहित साह उर्फ भोला के घर पहुंच वृद्ध माता व बहनों से मुलाकात किये तथा सांत्वना देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन पर दुख का पहाड़ टूटा है और उन्होंने अपने इकलौते बेटे को खो दिया है। उसके लिए हमें काफी दुख है। इस संबंध में  मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। मौके पर भाजयूमो प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुशवाहा, बीजेपी व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भेलाही मुखिया पति अजय पटेल, लोहा पांडेय, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, अरुण गुप्ता व राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS