ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में एक हजार चिकित्सकों की हो रही बहाली, मोतिहारी में कुल 32 डॉक्टरों की नियुक्ति, 65 हजार रुपए मिलेगा मानदेय, इन्टरव्यू 10,14,17 व 21 मई को
By Deshwani | Publish Date: 9/5/2021 12:25:26 AM
बिहार में एक हजार चिकित्सकों की हो रही बहाली, मोतिहारी में कुल 32 डॉक्टरों की नियुक्ति, 65 हजार रुपए मिलेगा मानदेय, इन्टरव्यू 10,14,17 व 21 मई को

मोतिहारी। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सभी सरकारी अस्पतालों में एक हजार डॉक्टरों की भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है। जिसमें पूर्वी चंपारण जिले में कुल 32 सीटों पर बहाली की जाएगी।


इन पदों पर अभियार्थियो का चयन केवल इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत की जाएगी।  इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण भी दिया जाएगा।


इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एमबीबीएस में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयारी की गई मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल के संविदा पर की जाएगी और उन्हें 65 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा।


इन पदों पर भर्तियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंटरव्यू की तिथि 10 मई 2021,  14 मई 2021, 17 मई 2021 एवं 21 मई निर्धारित की गई है। 


इंटरव्यू, समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन मे आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इंटरव्यू  में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि को शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंच सकते हैं।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS