ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार के नियोजित शिक्षकों सहित सभी शिक्षाकर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान दो सप्ताह के भीतर-शिक्षा मंत्री
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2021 11:55:36 PM
बिहार के नियोजित शिक्षकों सहित सभी शिक्षाकर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान दो सप्ताह के भीतर-शिक्षा मंत्री

पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों सहित सभी शिक्षा कर्मियों के बकाये वेतन काभुगतान दो सप्ताह के भीतर हो जायेगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के प्रति जागरूक और संवेदनशील है। श्री चैधरी ने कहा कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की राशि जारी की जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगातार बंदी एवं लॉकडाउन की स्थिति में सभी विभागों के कर्मी परेशान हैं। अधिसंख्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारीगण कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। कई की मृत्यु भी हुई है। ऐसी परिस्थिति में भी शिक्षा विभाग की पहल से वेतन आदि के भुगतान के लिए वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं त्वरित गति से पूरी की जा रही है। समग्र शिक्षा की राशि केंद्र सरकार से फिलहाल प्राप्त नहीं होने के बावजूद उक्त श्रेणी के शिक्षकों के लिए राज्य की निधि से ही राशि दी जा रही है। अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में भुगतान ईद से पहले कराने का प्रयास है। महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों के वेतन एवं पेंशन की राशि भी आवंटित की गई है। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS