ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु शिविर का किया गया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 9/4/2021 7:55:52 PM
रक्सौल: मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु शिविर का किया गया आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। शुक्रवार को  प्रखंड क्षेत्र के पलनवा जगधर पंचायत के मध्य विधालय पलनवा में महादलित बस्ती के लोगों के बीच  मस्तिष्क ज्वर दिमागी बुखार से बचाव की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन  किया गया। शिविर का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान शिविर को संबोधित करते हुए एसडीएम सुश्री आरती ने कहा कि अभी गर्मी के मौसम की शुरूआत हुई है। इसमें बच्चों को बुखार या अन्य बीमारी हो सकती है। इससे बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देश पर गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वही पीएचसी प्रभारी डॉ. एसके सिंह ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर अथवा दिमागी बुखार एक गंभीर बीमारी है, जो ससमय इलाज से ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी अत्यधिक गर्मी एवं नमी की मौसम में फैलती है। 





यह बीमारी एक वर्ष से लेकर पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है। अभी गर्मी का मौसम आ गया है। इस बीमारी का लक्षण है कि सर दर्द व तेज बुखार आना, बच्चे में चमकी होना या हाथ-पैर में थरथराहट होना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना या हाथ-पैर का अकड़ जाना, बच्चे की मानसिक व शारीरिक संतूलन ठीक न होना। उन्होंने बताया कि यदि इस तरह का लक्षण दिखने पर अविलंब गांव की आशा, एएनएम या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सकों से मिले। 



उन्होंने लोगों से कहा कि ध्यान रहे कि चिकित्सकीय परामर्श में विलंब के कारण मरीज की स्थिति गंभीर भी हो सकती है।  उन्होंने ने उपस्थित सेविका, सहायिका को निर्देशित करते हुए कहा कि आपलोग प्रतिदिन गृह भ्रमण का कार्य करें। किसी भी परिवार में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी दिखती है तो उसे अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का कार्य करें। मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,   सीडीपीओ रीमा कुमारी,जीविका के बृजेश्वर प्रसाद, केयर इंडिया से संदीप कुमार, बीएमसी अनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुशवाहा, एलएस मीरा देवी, पुष्पा गुप्ता, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, सुनिता कुमारी सहित पंचायत के सभी सेविका, सहायिका, आशा व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS