ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 2/3/2021 10:21:24 PM
रक्सौल: घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन

रक्सौल। अनिल कुमार। मंगलवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधान अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व मे घरेलू गैस के दामो मे बेतहाशा वृद्धि को लेकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने केन्द्र सरकार और बिहार की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के 29 राज्यो मे सबसे महंगा घरेलू गैस के दाम बिहार प्रदेश मे है।

 



प्रदेश महासचिव ने आकङा दर्शाते हुए कहा कि पङोसी राज्य उत्तरप्रदेश मे 817रूपये पश्चिम बंगाल मे 845 रूपये मध्यप्रदेश मे 825 रूपये हरियाणा मे 828 रूपये चेन्नई मे 853 रूपये देश की राजधानी दिल्ली मे 819 रूपये पिछङे राज्य बिहार मे 917 रूपये है।
  प्रदेश महासचिव ने कहा कि लगातार दस दिनो से 20 से 50 रूपये घरेलू गैस के दामो मे लगातार केन्द्र सरकार वृद्धि कर रही है साथ ही साथ गैस सब्सिडी के नाम पर देश के मध्यमवर्ग,गरीबवर्ग और रोजमर्रा की जिन्दगी जीने वाले वाले के गाढी कमाई पर डकैती करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
 


प्रदेश महासचिव ने कहा उज्ज्वला योजना बस एक छलावा और खानापूर्ति योजना था गरीब बेबस और लाचार परिवारवालो के साथ भाजपा सरकार ने क्रूरतापूर्ण मजाक उङाने का कार्य किया है गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले बीपीएल परिवारवालो के खातो मे सब्सिडी के रूपये आने बंद हो चुका है ।
  



प्रदेश महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने व्यापारी मित्र अडानी और अंबानी के गोद मे बैठ चुकी है इसलिए जब सदन मे विपक्षी दल महंगाई पर नियंत्रण की बात करता है भाजपा के केन्द्रीय मंत्री कहते है हमारे हाथ मे कुछ नही है "आत्मनिर्भर बने"। 
 प्रदेश महासचिव ने कहा कि अब भाजपा सरकार के कमरतोङ महंगाई के कारण पुनः देश पाषाण युग मे करना होगा और बंद पङे चुल्हे को फिर से शुरुआत करनी होगी क्योंकि भाजपा के कथनी और करनी मे फर्क है । बेतहाशा महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अब देश की 130 करोङ जनता को समझ आने लगा है कि देश की सत्ता को चलना और लच्छेदार भाषण देना दोनो मे अंतर है उक्त कार्यक्रम मे सिकन्दर कुमार, विश्वनाथ महतो,करण कुमार,संजय राम,रोहित कुमार, महेश कुमार सहित अनेको युवा उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS