ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
सीतामढ़ी के मेजरगंज में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दिनेश राम का मोतिहारी के बरनावाघाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
By Deshwani | Publish Date: 25/2/2021 11:23:45 PM
सीतामढ़ी के मेजरगंज में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दिनेश राम का मोतिहारी के बरनावाघाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मोतिहारी। सीतामढ़ी के मेजरगंज में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मोतिहारी के बरनावाघाट पर किया गया।  वे पूर्वी चम्पारण के लखौरा थाना अंतर्गत सरसौला गांव निवासी थे। वे सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने में पदस्थापित थे।  कल वे बुधवार को शराब माफियों के अड्डे पर रेड करने गए थे। जहां पर घाल लगाए अपराधिकयों की गोली से शहीद हो गए थे।


आज उनके अंतिम संस्कार में मोतिहारी से पहुंचे एसपी नवीन चन्द्र झा व डीडीसी कमलेश सिंह के पार्थिव शरीर को कंघे दिए। इसके अलावा सदर डीएसपी प्रियरंजन राजू, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के साथ लगभग दर्जनभर थानाध्यक्ष व पुलिस लाइन के जवान पहुंचे हुए थे।


उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही गूंजे नारे-

शहीद के पार्थिव शरीर जब लखौरा स्थित सरसौला पहुंचा तो गांव मेें मातम झा गया। सबके आंखों नम थीं। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। उसी नम आंखोंं के बीच "जबतक सूरज चांद रहेगा, वीर दिनेश तेरा नाम रहेगा' के गगनभेदी नारे भी लग रहे थे। बताया गया है कि शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों का काफिला करीब पांच किलोमीटर लम्बा था।


सब इंस्पेक्टर दिनेश राम कल बुधवार का कांड सीतामढ़ी जिले मेजरगंज थाना कांड संख्या - 28/21 में रेड करने गए थे। जहां अपराधियों ने घात लगाकर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सब इंस्पेक्टर दिनेश राम व चौकीदार लालबाबू पासवान जख्मी हो गए थे। इंस्पेक्टर दिनेश राम व चौकीदार को सदर अस्पताल मे लाया गया। जहां दिनेश राम शहीद हो गए। जबकि घायल चौकीदार का इलाज चल रहा है। मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि अपराधियों ने शहीद की पिस्टल व गोलियां भी लेकर फरार हो गए।


बताया कि घटनास्थल से एक किमी दूर अज्ञात अपराधियों की गोली से एक अभियुक्त रंजन सिंह भी मारा गया है। जहां से एक खोखा व कारतूस भी बरामद किया गया है।

दूसरी तरफ कुंवारी मदन गांव निवासी अभियुक्त रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर तीसरा अभियुक्त अभिषेक सिंह भी चौकीदार की पिस्टल के साथ दबोच लिया गया।  जख्मी चैकीदार लालबाबू पासवान का इलाज सीतामढ़ी के डाॅ0 वरुण कुमार के निजी क्लिनिक में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है।

 


बिहार पुलिस की प्रेस रिलिज-

थाना कांड संख्या- 28/21 के

प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गये अनुसंधानकर्ता पु0अ0नि0 दिनेश राम एवं अन्य

पर छिपे अपराधकर्मियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से पु0अ0नि0 दिनेश राम एवं चैकीदार

लालबाबू पासवान जख्मी हो गये। पु0अ0नि0 दिनेश राम का पिस्टल एवं गोली भी अपराधी

ले गये। इलाज के लिए पु0अ0नि0 दिनेश राम को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी ले जाया गया।

जहाॅ चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


 इस संबंध में मेजरगंज थाना कांड संख्या-34/21 दिनांक 24.02.2021

धारा-324/326/307/302/353/120(बी)/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा

3(2)(V)(Va) अनु0जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तह्त प्राथमिकी नामजद 

अभियुक्त 01. रंजन सिंह 02. मुकुल सिंह 03. अभिषेक सिंह एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध

दर्ज किया गया। तीनों अभियुक्तों का विस्तृत अपराधिक इतिहास है।


 पुलिस द्वारा अग्रतर कार्यवाही में तुरंत अपराधी मुकुल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह

सा0-कुॅआरी मदन को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से तीन-चार किलोमीटर दूर अज्ञात

अपराधियों द्वारा गोली मारा हुआ अपराधकर्मी रंजन सिंह का मृत शरीर पाया गया, जिसके

पास एक खाली खोखा एवं कारतूस पाया गया। तीसरे अभियुक्त अभिषेक सिंह को भी

बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर शहीद पु0अ0नि0 की पिस्टल बरामद

हुई।


 जख्मी चैकिदार लालबाबू पासवान का इलाज सीतामढ़ी के डाॅ0 वरुण कुमार के

निजी क्लिनिक में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है।

 मृतक अपराधकर्मी रंजन सिंह के मृत्यु के संबंध में थानाध्यक्ष मेजरगंज के

लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मेजरगंज थाना कांड

संख्या-35/21 दिनंाक 24.02.2021 धारा-302/34 भ0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट के

तह्त दर्ज किया गया है।


स्वर्गीय पु0अ0नि0 दिनेश राम के आश्रितों को अन्य सेवांत लाभ के अलावा 10 लाख

रुपये का अनुग्रह अनुदान एवं विशेष पेंशन हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसके

अलावा अनु0जाति/जनजाति अधिनियम के तह्त देय अनुदान राशि के भुगतान हेतु जिला

कल्याण पदाधिकारी/ जिला पदाधिकारी को मुआवजा हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

 मोतिहारी जिलाअंतर्गत ग्राम- लखौरा स्थित शहीद के गाॅंव पर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी

द्वारा शहीद को शोक सलामी दी गयी एवं सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सम्पन्न कराया

गया।

बिहार पुलिस की तरफ से वीरगति-प्राप्त पु0अ0नि0 दिनेश राम को श्रद्धांजलि और

 

उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS