ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर: दीन बंधु टीम गरीबों को 15 रुपये में दे रहा भर पेट भोजन, विधायकों ने किया शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 21/2/2021 9:11:28 PM
समस्तीपुर: दीन बंधु टीम गरीबों को 15 रुपये में दे रहा भर पेट भोजन, विधायकों ने किया शुभारंभ

समस्तीपुर। उमेश काश्यप। शहर के काशीपुर चौक स्थित दुर्गा पैलेस में टीम दीन बंधु के द्वारा गरीबो व जरुरतमंदो के लिए संचालित होने वाले समस्तीपुर की रसोई का शुभारंभ किया गया। इसका  उद्घाटन फीताकाट व दीप प्रज्वलित कर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, नप उपाध्यक्ष तारिक रहमान लवली, सरपंच बेबी साह, राजद नेता ललन यादव, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया।  दीन बंधु टीम के सात्विक सक्सेना ने बतलाया कि मात्र 15 रुपये में छात्रों, मजदूरों व जरुरतमंदो को भर पेट भोजन कराया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक समस्तीपुर  की रसोई के काउंटर पर गरीबो व जरुरतमंदो को भर पेट भोजन कराया जाएगा। 





इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सौ स्टील थाली उपलब्ध करायी। आगत अतिथियों का स्वागत माला व बुके से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त विधायकों ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दोनो विधायकों एवं अन्य अतिथियों ने भी पंद्रह रुपये देकर भरपेट भोज किया। मौके पर राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला, जदयू के नगर अध्यक्ष अनस रिजवान, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू, ज्योतिष महतो, मो. अली, सात्विक सक्सेना, रवि आनंद, मंटून कुमार, नीशुजी, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, मो. सलामत, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, डॉ. अमरजीत कुमार महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS