ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: राम मंदिर के निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान की हुई शुरुआत
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2021 10:41:52 PM
रक्सौल: राम मंदिर के निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान की हुई शुरुआत

रक्सौल। अनिल कुमार। सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में  अंबेडकरनगर में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान शुरू किया गया जिसकी अध्यक्षता सीमा जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ बाबा ने किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा शिक्षक शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने एवं सुरेश बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान राम के चित्र पर पुष्पांजलि कर शुरुआत की।  





उक्त अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों वर्षों के संघर्ष के बाद एवं 500 वर्षों के बलिदान के बाद यह अवसर वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त हुआ है जो अयोध्या में विश्व का सबसे बड़ा बनने वाले मंदिर में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रोसेसर सिन्हा ने कहा कि यह पीढ़ी धन्य है जिसे यह अवसर प्राप्त हुआ है ।मंदिर के निर्माण में लाखों लोगों ने अपनी बलिदान दिया ।आज इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएगा जो राम मंदिर के निर्माण में लगेगा ।प्रोफ़ेसर सिन्हा ने कहा कि समाज का कोई ऐसा वर्ग, कोई ऐसा व्यक्ति इससे सहयोग से वंचित नहीं रखा जाएगा। सुरेश बाबा ने कहा कि इस कार्यक्रम धन संग्रह की शुरुआत अम्बेडकर बस्ती से किया गया है।  कार्यक्रम 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक अनवरत चलाया जाएगा। जिसमें वार्ड के एक-एक व्यक्ति  का सहयोग लिया जाएगा।




कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने धन संग्रह का कूपन लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की उस कूपन को देने का काम प्रोफेसर सिन्हा ने किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अजित पांडेय, मंच के राकेश कुमार, सुनील कुमार, अजित कुमार, अभियान प्रमुख जितेंद्र सर्राफ ,उप प्रमुख राकेश कुमार गुप्ता ,आनंद सर्राफ चंदन कुमार ,रोहित कुमार, हरेंद्र कुमार ,सोहित कुमार आदि प्रमुख थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS