ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सुगौली में बाइक सवार बदमाशों ने की गोलीबारी, बालबाल बचे, लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी को किया प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2020 11:20:37 PM
सुगौली में बाइक सवार बदमाशों ने की गोलीबारी, बालबाल बचे, लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी को किया प्रदर्शन

मोतिहारी। सुगौली थाना क्षेत्र के देवान चौक पर सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने देवान चौक निवासी मो. एहसान आलम पर गोलीबारी की।

इस घटना को लेकर मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि मो. एहसान आलम के  आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।


 नगर परिषद के देवान चौक निवासी एहसान आलम ने पुलिस को बताया है कि  सोमवार की रात्रि 9 बजे वे अपने घर से बाहर निकले। महज दस गज दूर जाने पर एक बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने उनपर पर गोली चला दी। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। 

मो आलम ने बताया कि अपने मकान से पूरब देवान चौक पर रात्रि करीब 9 बजे निकला ही था कि पश्चिम दिशा से बाइक पर तीन सवार बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश में उनपर गोली चला दी। बताया कि उसके हाथ निकालते देख वे पान की गुमटी की ओर छिप गए।गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गई। 

बताया कि बाइक पर सुगौली निवासी वसीम, गुड्डू व एक अन्य सवार थे।


घटना के बाद वे किसी तरह भाग कर अपने घर चला पहुंचे और घटना की सूचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल को दी।सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले के बारे में पूछ ताछ की। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मो आलम ने दो व्यक्ति को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। 

घटना की खबर आग की तरह चारो ओर फैल गई। फिर आज सुबह मो आलम के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मो आलम के दिए आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS