ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विधानसभा चुनाव: भाजपा के 27 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी, जमुई से श्रेयसी सिंह को, गया से मंत्री प्रेम कुमार और भभुआ से रिंकी पांडेय मैदान में
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2020 9:37:33 AM
विधानसभा चुनाव: भाजपा के 27 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी, जमुई से श्रेयसी सिंह को, गया से मंत्री प्रेम कुमार और भभुआ से रिंकी पांडेय मैदान में

पटना। नीतीश कुमार को एनडीए का नेता घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने अपनी 121 सीटों की सूची और 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये। ये सभी नाम उन सीटों के लिए हैं, जहां पहले चरण में मतदान होना है। हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेने वाली जानी-मानी ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई से टिकट दिया गया है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, जबकि शाहपुर से मुन्नी देवी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है, जो भाजपा नेता स्वर्गीय विश्वेवर ओझा की भाभो यानी छोटे भाई की पत्नी हैं। गया से मंत्री प्रेम कुमार और भभुआ से रिंकी पांडेय भाजपा की ओर से मैदान में हैं। पार्टी ने बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो लंबे समय तक राजद की सरकार में मंत्री थे।

 

 

इसके पहले हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने पहले चरण के अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। जेडीयू के प्रत्‍याशियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के हाथ से कई सीटें निकल गईं हैं, जबकि कई कद्दावर नेताओं के टिकट कट गए हैं।पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार 8 अक्टूबर है।

 

 
जदयू ने अपनी 122 सीटों में सात पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को दी हैं, जबकि भाजपा को इस बार विधानसभा की मिली 121 सीटों में पांच ऐसी हैं, जो जदयू कोटे की हैं। इन सीटों पर 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की थी। लेकिन, इस बार इन सीटों पर भाजपा कोटे में आने से इन पर भाजपा के उम्मीदवार खड़े होंगे। जदयू की जो सीटिंग सीटें भाजपा में आ गयी हैं, उनमें जोकीहाट, सिमरी बख्तियारपुर, गौरा बौड़ाम व हायाघाट, दरौंदा शामिल हैं। इससे इन सीटों पर मौजूदा समय में समीकरण अब अलग तरह का देखने को मिलेगा। हालांकि उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर व दरौंदा में जदयू हार गया था।
 
पहले चरण की 71 सीटों में से 39 जदयू और 32 भाजपा कोटे में
पहले चरण की 71 सीटों में जदयू को 39 सीटें मिली हैं, जिनमें छह सीटें हम को दी गयी हैं। यानी जदयू की अपनी सीटें 33 आयीं। भाजपा को 32 सीटें मिली, जिनमें से कुछ सीटों पर वीआइपी के उम्मीदवार होंगे। तीनों चरणों की 122 सीटों में जदयू के खाते में अनुसूचित जाति की 22 सीटें और अनुसूचित जनजाति की मनिहारी विधानसभा सीट आयी है। इनमें एससी कोटे की पांच सीटें मांझी की पार्टी को दी गयी हैं।भाजपा को तीनों चरणों में एससी कोटे की 16 और एक सीट अनुसूचित जनजाति कोटे की कटोरिया की है।
 

पहला चरण भाजपा के ये 27 उम्मीदवार
कहलगांव-पवन कुमार यादव, बांका-राम नारायण मंडल, कटोरिया (एसटी)-निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर-प्रणव कुमार यादव, लखीसराय-विजय कुमार सिन्हा, बाढ़-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बिक्रम-अतुल कुमार, बड़हारा-राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा-अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी-कौशल कुमार सिंह, शाहपुर-मुन्नी देवी, रामगढ़-अशोक सिंह, मोहनिया (एससी)-निरंजन राम, भभुआ रिंकी रानी पांडेय, चैनपुर- बृज किशोर बिंद, डिहरी-सत्यनारायण सिंह यादव, काराकाट-राजेश्वर राज, गोह-मनोज कुमार शर्मा, औरंगाबाद-रामाधार सिंह, गुरुआ-राजीव नंदन दांगी, बोधगया (एससी)-हरि मांझी, गया शहर-प्रेम कुमार, वजीरगंज-वीरेंद्र सिंह, रजौली (एससी)-कन्हैया कुमार (रजवार), हिसुआ-अनिल सिंह, वारसलीगंज-अरुण देवी, जमुई-श्रेयसी सिंह
 
करीब 70 प्रत्याशियों के नाम भी तय, घोषणा जल्‍द
बताया जा रहा है कि दिल्‍ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में करीब 70 बीजेपी प्रत्‍याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है। पार्टी बुधवार को शेष प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों पर सहमति बनी है। साथ ही कई बुजुर्ग विधायकों के टिकट कट गए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS