ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण: डीएम कुंदन कुमार ने राज्य को शराब मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्राधिकृत पदाधिकारियों को दिया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2020 10:08:26 PM
पश्चिम चम्पारण: डीएम कुंदन कुमार ने राज्य को शराब मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्राधिकृत पदाधिकारियों को दिया निर्देश

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने राज्य को शराब मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्राधिकृत पदाधिकारियों को लगातार कार्रवाई का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम लागू किया गया है। इसके अंतर्गत एक तरफ जब्त शराबों का विनष्टीकरण और दूसरी ओर शराब को ढोने में प्रयुक्त वाहनों की सुनवाई कर राज्यसात करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसात संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए अपर जिला दंडाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता तथा अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर को प्राधिकृत किया गया है। जिन्हें विधि सम्मत राज्यसात से संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण करने का निदेश दिया गया है। 





लॉक डाउन के कारण मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। आसन्न विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी मामलों का विधि-सम्मत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों को उपर्युक्त निदेश दिया। उन्होंने मद्यनिषेध पदाधिकरियोंको को निर्देश दिया कि वैसे वाहन, जिन्हें पूर्व में राज्यसात कर लिए गया है, उसका मूल्यांकन एमवीआई/डीटीओ से करते हुए, उनकी नीलामी त्वरित गति से करायें। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर समाहर्ता प्रतिदिन न्यायालय के माध्यम से आदेश पारित कर रहे हैं, उन वाहनों का भी तुरंत मूल्यांकन कराकर नीलामी की कार्रवाई करें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS