ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2020 8:44:50 PM
बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी

पटना। बिहार में नौंवी से बारहवीं तक के सभी स्कूूल 28 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ 2 ही दिन स्कूल जा सकता है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी।
 
छात्रों के लिए गाइडलाइन जारीः
-- स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। 
-- अपने पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि किसी से साझा नहीं करें। 
-- प्रैक्टिकल क्लासेस अभी नहीं होगी। स्कूल में इधर-उधर नहीं घूमें। 
-- मास्क लगाकर स्कूल परिसर में रहें। सेनेटाइजर साथ में रखें। 
 
स्कूलों में प्रशासन ने की ये तैयारीः 
-- एक समय में एक सेक्शन के 10 बच्चे को ही बुलाया जाएगा। 
-- एक कक्षा में 5 से 6 बच्चे ही बैठेंगे। 
-- मास्क लगाकर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क देकर ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
-- ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर रहेगा। 
-- स्कूल परिसर को कई बार सेनेटाइज किया गया है। 
-- स्कूल में प्रवेश के हर गेट को खोला जाएगा। 
-- क्लास के अंदर 6 फीट की दूरी पर बेंच लगाए गए हैं। 
 
इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्रीः 
-- बुर्जुग शिक्षक या बुर्जुग स्टॉफ को नहीं बुलाया जाएगा। 
-- क्वारंटाइन जोन वाले इलाके के छात्र और शिक्षक नहीं आएंगे स्कूल। 
-- सर्दी जुकाम वाले छात्रों को आने की मंजूरी नहीं। एलर्जी का लक्षण वाले शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे।
-- जिन शिक्षक या छात्र के परिवार या आसपास में किसी को कोरोना हुआ है तो वो नहीं आएंगे। 
 
वहीं सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पेरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं। सरकार की ओर से स्टूडेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS