ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
जिला मुख्यालय बेतिया के पार्कों के दिन लौटेंगे, जीर्णोद्धार कार्य 44.82 लाख रूपये से सुसज्जित पार्क, ऑफिसर कॉलोनी पार्क अंतिम चरण में है : गरिमादेवी
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2020 8:33:27 PM
जिला मुख्यालय बेतिया के पार्कों के दिन लौटेंगे, जीर्णोद्धार कार्य 44.82 लाख रूपये से सुसज्जित पार्क, ऑफिसर कॉलोनी पार्क अंतिम चरण में है : गरिमादेवी

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषद स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क का जीर्णोद्धार 44 लाख 82 हजार 6 सौ 16 रुपये से अंतिम चरण में है। उपर्युक्त राशि से पार्क के सर्वांगीण जीर्णोद्धार यथा बाउंडरी, लाइट, बागवानी, झूला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने रविवार को पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि बेतिया के पार्को का कायापलट कर दिया जायेगा और लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। इस दौरान श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 'अमृत' (अटल मिशन अर्बन रिफॉर्म) योजना में चयनित शहर को स्वच्छ व सुंदर दिखना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से, विभिन्न पार्को में स्विंग झूला, आर्क स्विंग झूला, स्ट्रेट स्लाइड झूला, वेव स्लाइड झूला, एलीफैंट स्लाइड झूला, दो अदद चारसीटों वाली सी-सॉ, ऐस ब्रिज लैडर, 6 सीट वाली मेरी गो राउंड तथा फ्रॉग शेप, डॉग शेप, पेंगुइन शेप, रैबिट शेप डस्टबीन लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। गरिमादेवी ने कहा कि शहर के शहीद स्मारक पार्क के नव निर्माण की योजना है। शहीद स्मारक पार्क को विकसित करने का कार्य 81.50 लाख रुपये से शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।  





उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल छह पार्क के निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गयी है। सभी पार्कों को शहर के ऐतिहासिक नजरबाग पार्क की तरह सुव्यवस्थित तथा उपयोगी बनाया जाएगा। उपर्युक्त योजना को 44. 82 लाख से ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क का नव निर्माण संपन्न होने के उपरांत, अविलम्ब प्रारंभ किया जाएगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि पहले शहीद स्मारक पार्क और फिर उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रेन पार्क को विकसित करने की योजना है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पार्क में बचे हुए कार्य 200 फ़ीट पाइप वाले चापाकल,  मोटर, 8 पोल प्रकाश व्यवस्था शीघ्र कर दिया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS