ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी: पताही में पिकअप वं छह पशुओं को पुलिस ने किया जप्त, तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2020 9:35:49 PM
मोतिहारी: पताही में पिकअप वं छह पशुओं को पुलिस ने किया जप्त, तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मोतिहारी माधुरी रंजन। पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल पंचायत स्थित गुरुवार को सुबह बजरंग दल के सदस्य  अमन कुमार सिंह, नम्रतेशवर तिवारी, मधु सिंह, देवेन्द्र तिवारी,अभिषेक कुमार के सहयोग से भकुरहीया टर्निंग के पास एक पिक अप पर चार गाय एक बछड़ा एक भैंस एवं चालक को पकड़ कर ग्रामीणों के समक्ष  पुलिस को बुलाया गया एवं पिकअप मवेशी के साथ पशु तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया है।

 
 
 
पशु पिकअप चालक हारुण अंसारी पिता नेक मोहम्मद जो ढाका थाना क्षेत्र के लहान गांव के निवासी है। जिसके विरोध थाने में बजरंग दल के सदस्य द्वारा लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वही ग्रामीणों ने कहां कि पशु तस्करों द्वारा पशुओं को यहां से खरीद कर नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों में भेजते हैं रात दिन पशुओं की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। 
 
 
 
लेकिन पुलिस जान कर भी अंजान बनी हुई है। वही थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि बजरंग दल के सदस्य द्वारा लाल रंग के बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप चार गाय एक बछड़ा एवं एक भैंस को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है एवं बजरंग दल के सदस्य मयंक कुमार सिंह द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध मामले में आवेदन दिया गया है जिस पर मामला दर्ज कर पिकअप एवं पशु को जप्त कर पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS