ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मझधार में है बिहार, हमारे नाव पर सवार गणपति लगायेंगे नैय्या पार : मुकेश सहनी
By Deshwani | Publish Date: 25/8/2020 10:51:36 PM
मझधार में है बिहार, हमारे नाव पर सवार गणपति लगायेंगे नैय्या पार : मुकेश सहनी

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बाढ़, कोरोना, क्राइम और भ्रष्‍टाचार की वजह से आज बिहार मझधार में है। लेकिन इस बार गणपित बप्‍पा हमारे नाव पर सवार होकर आये हैं, वो जरूर इस बार बिहार की जनता का नैय्या पार लगायेंगे। बता दें कि सहनी ने इस बार अपने दफ्तर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्‍थापित की थी, उसी की ओर इशारा कर उन्‍होंने प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला।




वहीं, सहनी ने सामाजिक न्याय के प्रणेता, दलितों एवं पिछड़ों के जीवन में महापरिवर्तन लाने वाले बी.पी.मंडल की जयंती पर उन्‍हें नमन भी किया और कहा कि प्रदेश में जो सरकार चल रही है, वो आरक्षण विरोधी सरकार है। डबल इंजन की सरकार में ओबीसी, दलित, अतिपिछड़ा और अल्‍पसंख्‍यक समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिए आज इन समाज के लोगों का भरोसा महागठबंधन में बढ़ा है। विधान सभा चुनाव में वीआईपी पार्टी के सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि हमें सम्‍मानजनक सीट मिल रही है।



सहनी ने कहा कि महागठबंधन मजबूत है। हम इस बार और मजबूती से लड़ेंगे। मांझी के महागठबंधन से बाहर जाने पर उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि वे अभी भी महागठबंधन में हैं। उन्‍होंने अभी तक किसी दल में जाने का ऐलान नहीं किया। अगर जाते हैं, तो यह उनका फैसला होगा। लेकिन फिर भी महागठबंधन बेहद मजबूत है, क्‍योंकि जनता इस बार नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS