ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जेडीयू से निष्कासन के बाद मंत्री पद से बर्खास्त भी किये गये श्याम रजक, आरजेडी का थाम सकते हैं दामन
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2020 11:15:55 AM
जेडीयू से निष्कासन के बाद मंत्री पद से बर्खास्त भी किये गये श्याम रजक, आरजेडी का थाम सकते हैं दामन

पटना। बिहार में राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है. बिहार कैबिनेट में उद्योग मंत्री और नीतीश के करीबी नेता श्याम रजक को पार्टी ने निकाल दिया है. दरअसल जेडीयू को जैसे ही भनक लगी कि वे पार्टी छोड़ने वाले हैं इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है. सीएम नीतीश ने बर्खास्तगी की सिफारिश राज्यपाल से कर दी है.जानकारी के मुताबिक श्याम रजक लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजद की तरफ से बात बनने के बाद उन्होंने जेडीयू छोड़ने का निर्णय लिया. इसके पहले भी वे नेतृत्व से नाराज हुए थे और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. लेकिन जेडीयू के एक सांसद और बीजेपी के एक पूर्व मंत्री के समझाने के बाद वो मान गये थे.

नीतीश मिश्रा-सुनील पिंटू ने की थी पूरी कोशिश
बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक नाराज चल रहे थे. उन्होंने आज ही कहा था कि वे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार श्याम रजक आज ही इस्तीफा देने वाले थे. लेकिन शनिवार की शाम से मनाने का दौर शुरू हुआ. इसके बाद आज इस्तीफा देने का निर्णय टल गया. बता दें कि श्याम रजक दो माह पहले से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की घोषणा तक कर दी थी. जैसे ही यह खबर लगी इसके बाद उन्हें मनाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेडीयू के सीतमढी सांसद सुनील कुमार पिंटू और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मत्री नीतीश मिश्रा ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इसके बाद श्याम रजक को सीधे सीएम हाऊस बुलाया गया और मामले को सुलझाया गया. कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन एक बार फिर से वे अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर पाए और अब नीतीश कुमार को बाय-बाय कर दिया है. इस बार भी सीतामढ़ी सांसद और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी.

मंगलवार को RJD का थाम सकते हैं दामन
श्याम रजक कल जेडीयू छोड़ने और विधायकी से त्याग पत्र देते उसके पहले ही जेडीयू नेतृत्व ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक श्याम रजक मंगलवार को त्यागपत्र देंगे उसके बाद वे राजद का हाथ थामेंगे.

2009 में जेडीयू में हुए थे शामिल
किसी जमाने में लालू के खास रहे श्याम रजक ने 2009 में अचानक पाला बदल लिया था. सीएम नीतीश को पानी पी-पी कर कोसने वाले श्याम रजक एक झटके में ही लालू यादव का साथ छोड़ दिया था. वे जून 2009 में राजद के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा कर जेडीयू में शामिल हुए थे. जेडीयू में शामिल होने के बाद उनकी नीतीश कुमार से नजदीकी हो गई थी.फिर क्या था कभी लालू के दरबारी रहे श्याम रजक अब उन पर जमकर अटैक करने लगे. 2015 के विधानसभा चुनाव तक तो सबकुछ ठीक रहा. उसके बाद श्याम रजक की जेडीयू में उल्टी गिनती शुरू हो गई. अब विधान सभा चुनाव से ठीक पहले वे नीतीश कुमार को बाय-बाय कहने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे मंगलवार को राजद में शामिल हो सकते हैं.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS