ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में नशे के सौदागरों के घर हुई डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, भारी मात्रा में कोरेक्स सहित कई सुई-दवा जब्त
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2020 10:15:15 PM
रक्सौल में नशे के सौदागरों के घर हुई डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, भारी मात्रा में कोरेक्स सहित कई सुई-दवा जब्त

रक्सौल। अनिल कुमार। शहर में फिर एक बार नशे के सौदागरों को नशे की दवाइयों के साथ  पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कोरेक्स के साथ अन्य प्रतिबंधित सुई-दवा को जब्त किया है। सभी बरामदगी शहर के मौजे वार्ड नम्बर 20 स्थित मछली बाजार से आगे मेलवा टोला के नशे के सौदागरों के घर से हुई। नशीले पदार्थ का कारोबारी का नाम रामअयोध्या प्रसाद और उसका पोता बताया गया है।
 
 
 
छापेमारी के नेतृत्व स्वयं डीएसपी संजय कुमार झा ने किया। जबकि इनके साथ सीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर अभय कुमार के साथ महिला एवं पुरूष पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थल स्थित जिस घर से नशीली दवाइयों को बरामद किया गया है, वह मुख्य पथ स्थित एसबीआई के सामने रक्सौल ड्रग्स नाम से संचालित प्रतिष्ठान के संचालक का तत्कालिक आवास है।
 
 
 
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना ऊपर से ही आयी थी, जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार जब उस छापेमारी स्थल पर पहुँची तो घर में ताला बंद पाया, उसके बाद अधिकारी के समक्ष ताला तोड़ कर जब अंदर घुसी तो सभी नशीली दवाओं को बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए एक बुजुर्ग के साथ एक युवक को भी अपने हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्यवाही में जुटी है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ड्रग्स विभाग द्वारा एक बार उक्त घर में छापेमारी कर कार्यवाही की जा चुकी है। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS