ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
कंधवलिया में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध कर किया विरोध प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 29/7/2020 12:40:27 AM
कंधवलिया में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध कर किया विरोध प्रदर्शन

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया-रामनगर वाया लौरिया मुख्य पथ पर कंधवलिया देवराज में विगत दस दिन से जलजमाव की समस्या से तंग होकर ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर लगभग 3 घण्टे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान यातायात पूर्णतः ठप्प रहा। मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन की खबर पर लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद, सीओ संजय सिन्हा तथा डीआरडीए के निदेशक सह लौरिया प्रभारी राजेश कुमार पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुन जलजमाव की जड़ अतिक्रमण बताया। प्रशासनिक पदाधिकारी के अतिक्रमणमुक्त कराने के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया, जिससे यातायात बहाल हो गया।

 

अंचल अधिकारी, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने ग्रामीणो में (10) दस व्यक्तियों की एक समिति बनाकर समस्या बताने एवं उसके समाधान करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। अंचल अधिकारी ने कहा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बोला गया है तथा समिति की उपस्थिति में प्रशासनीक देख रेख में जलजमाव की समस्या दुर किया जाएगा।

 

पदाधिकारियों ने बताया कि सभी ग्रामीण धैर्य रखें शांति व सदभाव रखें। थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने शांति बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणो ने समिति बनाकर पदाधिकारियों को सौप दिया। कंधवलिया जल जमाव समस्या समाधान समिति में इंजीनियर नौशाद अहमद, असलम प्रवेज, अबुलैश, शमीम प्रवेज, भुटु, फसी आलम,  नुरुल होदा, सज्जाद, नेयाज कादिर, ग्यास का नाम शामिल है। 

 

मुखिया पति सह पूर्व जिला परिषद शमशाद अली ने बताया की अतिक्रमण मुक्त होने के बाद पक्का नाला निमाण शीघ्र कराया जायेगा, जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS