ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में आज फिर लिया गया 39 लोगों का कोविद-19 सैम्पलिंग, शहर के अधिकांश लोगों को है सर्दी और बुखार
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2020 10:38:40 PM
रक्सौल में आज फिर लिया गया 39 लोगों का कोविद-19 सैम्पलिंग, शहर के अधिकांश लोगों को है सर्दी और बुखार

रक्सौल अनिल कुमार। स्थानीय शहर में लगातार प्रतिदिन कोविद-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिससे स्थानीय लोग काफी दहशत में है। शहर के अधिकांश लोगों को सर्दी और बुखार है, परन्तु यह सर्दी और बुखार वायरल भी हो सकता है, परन्तु डर के साये में जी रहे लोग, हर बुखार को कोरोना ही समझ ले रहे हैं। 

 
 
 
परन्तु यह संभव भी हो कि इनमें से कुछ लोग पॉजिटिव हो। इसी कड़ी में संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की जाँच के लिए स्थानीय पीएचसी में जिला से 3 सदस्यीय लैब तकनीशियन के रूप में कमरे आलम, शमसाद अली व दीप राज पहुँच कर एसबीआई के सभी स्टाफ और इमीग्रेशन सहित रक्सौल के 39 लोगों का सैंपलिंग लिया। इसके बाद उन्हें जांचोपरांत रिपोर्ट भेजी जायेगी। 
 
 
 
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश कुमार शाही व अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विपुल कुमार के साथ अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे। बता दें कि रक्सौल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या को देखते हुए केन्द्रीय टीम रक्सौल पहूंची है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS