ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रोटरैक्ट मोतिहारी लेक टाउन ने मनाया डॉक्टर डे, कोरोना महामारी में लगातार सेवा दे रहे डॉक्टर हुए सम्मानित
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2020 4:08:14 AM
रोटरैक्ट मोतिहारी लेक टाउन ने मनाया डॉक्टर डे, कोरोना महामारी में लगातार सेवा दे रहे डॉक्टर हुए सम्मानित

मोतिहारी। बुधवार को रोटरैक्ट मोतिहारी लेक टाउन ने डॉक्टर डे मनाया। जिसके अवसर पर कोरोना महामारी में लगातार सेवा दे रहे कुछ डॉक्टरों को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्लब के तरफ से उनके मदद के लिए हमेशा खड़े रहने की बात भी कही गई। इन डाक्टरों में सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ प्रिया प्रसाद, डॉ चेतन जैसवाल, आदि का नाम शामिल रहा।  

वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों में से ADM शशि शेखर चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट डॉ अशोक प्रसाद एवं अध्यक्ष सुनिल दुबे गृह रक्षा वाहिनी पूर्वी  चंपारण को भी कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया गया। और कोरोना काल में उनके निःस्वार्थ भाव और कड़ी मेहनत से काम करने के लिए सम्मानित किया गया।
         
अशोक प्रसाद ने कहा कि यह क्लब समाज के लिए अच्छा काम कर रही है और इसी तरह आगे बढ़ते रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने रोटरेक्ट के साथ आगामी 14 जुलाई को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने पर सहमती जतायी है। इस मौके पर क्लब  सदस्य श्यामली, लवली, गौरव, राजीव, शुभम, रौनक सर्राफ़ , शिवम, बबलू, उज्ज्वल, शैलेश आदि मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS