ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
बेतिया: पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया की दो दिवसीय कार्रवाई से दुबके लूटेरे, तीन गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2020 9:01:51 PM
बेतिया: पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया की दो दिवसीय कार्रवाई से दुबके लूटेरे, तीन गिरफ्तार

आग्नेयास्त्र के साथ लूटी सामग्री, कारतूस व खोखा बरामद

अंतरजिला लुटेरे गिरोह के 3 गिरफ्तार, अन्य फरार
 
बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने लूटेरों पर कसी नकेल। पश्चिम चम्पारण जिला में सक्रिय अंतर जिला गिरोह के लूटेरे मांद में दुबके। निताशा एस गुड़िया के दो दिवसीय अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता। बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने दो दिवसीय अभियान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें मझौलिया थानाध्यक्ष पुअनि. कृष्ण मुरारी गुप्ता, गौनाहा थानाध्यक्ष पुअनि. प्रभात समीर, गोपालपुर थानाध्यक्ष पुअनि. सज्जाद गद्दी, नौतन थानाध्यक्ष पुअनि.अनुज कुमार पाण्डेय, बानुछापर ओपी थानाध्यक्ष पुअनि.विकास कुमार तिवारी, मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष पुअनि.निर्भय कुमार, मझौलिया थाना पुअनि.अभय कुमार, पुअनि.अब्दुल हाफिज, सअनि. विपिन कुमार शामिल रहे। 
 
 
 
 
उपर्युक्त टीम को विभिन्न स्थान पर छापामारी करने का निर्देश एसपी बेतिया ने दिया। पुलिस छापामारी के क्रम में मझौलिया, गौनाहा एवं नौतन थाना क्षेत्र से अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली (कारतूस), विभिन्न थाना क्षेत्र से लूटी मोटरसाइकिल, मोबाइल, चूड़ा मास्टर चाबी का गुच्छा, लोहे का रड के साथ जप्त किया गया। पुलिस ने लुटेरों से 4 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 1 आर्म्स, 315 बोर का कारतूस, लोडेड देसी कट्टा, दो खोखा, दो टाइगर चाकू, दो लोहे का रॉड व मास्टर चाबी का गुच्छा है। पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में मझौलिया के सेमरा घाट निवासी सैफ अली पिता शम्स तबरेज, मुफस्सिल थाना के लालूनगर निवासी मिथुन कुमार पिता शिव महतो, मझौलिया के धनकुटवा वार्ड 11 के निवासी दीपू कुमार पिता मदन महतो बताए गए हैं। अंतरजिला गिरोह में शामिल अन्य लूटेरे पुलिस की दबिश और निताशा एस गुड़िया के फैलाये जाल को भांपकर भागने में सम्भवतः अपनी भलाई समझा। नौतन थाना अंतर्गत जप्त सामग्रियों में 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस, 5 बम सहित गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई।  
 
 
 
 
गौनाहा थाना अंतर्गत 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस जप्त किया गया हैं। गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में कुछ लूटेरों का अपराधी इतिहास खंगालने पर ज्ञात हुआ कि मझौलिया, गोपालपुर, नौरंगिया(बगहा पुलिस जिला), लौकरिया (बगहा पुलिस जिला) व  लौरिया थाना में उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं। उपर्युक्त जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा एस गुड़िया के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS