ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के चांदमारी निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2020 11:10:26 PM
मोतिहारी के चांदमारी निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मोतिहारी।  सीआरपीएफ 14 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर  की पत्नी अर्चना देवी ने शनिवार की सुबह शहर के चांदमारी में अपनी ससुराल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उनके शव को उनके कमरे से बरामद कर लिया है।

इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा कश्मीर में 14 वीं बटालियन में पदास्थापित हैं। इसी महीने सात जून को मोतिहारी अपने घर आए थे। बताया गया है कि शुक्रवार रात इंस्पेक्टर मिश्रा अपनी अपनी पत्नी सुनीता उर्फ रिंकी के साथ ही कमरे थेा सुबह जब सभी लोग अपने-अपने कार्य में मशगुल थे। तभी सुनीता देवी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि सुनीता की मां मुफस्सिल पतौरा निवासी गायत्री देवी ने बेटी की ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप-

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा में सुनीता देवी का मायका है। उनकी मां गायत्री देवी ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि सुनीता की शादी वर्ष 2007 में चांदमारी निवासी संजय कुमार मिश्रा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। उन्होंने उनकी बेटी की हत्याकर दी और उसे आत्महत्या का रूप दे रहे हैं। सुनीता देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोपी इंस्पेक्टर संजय मिश्रा, सास माला देवी, ननद क्रमश: विभा देवी, गुड़िया देवी व विज्ञा देवी को आरोपी बनाया है।

सुनीता को हैं दो संतान-

सुनीता को एक बेटी व एक पुत्र है। बेटी सस्कृति 12 वर्ष व बेटा शौर्य 8 वर्ष के हैं। 

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात अर्चना देवी व पति इंस्पेक्टर संजय मिश्रा एक साथ कमरे में थे। बेटा व बेटी अपनी दादी के कमरे में सोए थे। सुबह जब अर्चना देवी ने अत्महत्या कर ली। घर वालों ने सुनीता को कमरे में लटका देखा तो उन्हें जल्दी से नीचे उतारा कि कहीं सांसे चल रही हो तो उन्हे अस्पताल ले जाया जाए। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया था। 

 

 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS