ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आदापुर में नाली के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर किया प्रतिरोध
By Deshwani | Publish Date: 19/6/2020 10:56:05 PM
आदापुर में नाली के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर किया प्रतिरोध

रक्सौल अनिल कुमार। आदापुर प्रखण्ड के जमुनाभार गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत निर्माणाधीन पीसीसीकरण व नाली के  निर्माण में व्यापक गड़बड़ी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर प्रतिरोध किया।विरोध का आलम यह रहा कि लोग सड़क पर तीन फीट जलजमाव व किंचड़ों के बीच घंटों खड़े रहकर सरकार व संवेदक के खिलाफ नारेबाजी भी किया।जानकारी के मुताबिक,औरैया पंचायत के जमुनाभार वार्ड नम्बर-तीन व चार में  गोरख साह के घर से मुख्तार मिया के घर तक सड़क पीसीसीकरण व गोरख साह के घर से शिवनाथ साह के घर होते हुए मेन नाला तक पीसीसीकरण व नाली निर्माण में संवेदक द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है।

 
 
 
 
निर्माण के दौरान ही नाले का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया है तथा सड़क पर जलबहाव नही होने से तीन फीट जलजमाव हो गया है।इससे स्थानीय लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।घरों में नाले का पानी घुसने से लोग सड़ांध की बदबू से संक्रामक बीमारियों के फैलाव की आशंका जता रहे है।लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण व सड़क पक्कीकरण में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें सीमेंट,बलुवे गिट्टी के अनुपातिक मिश्रण में भी गड़बड़ी हो रही है।ग्रामीणों ने बीडीओ आशीष कुमार मिश्र को आवेदन पत्र समर्पित कर इस गड़बड़ी को अबिलम्ब रोकने की मांग किया।
 
 
 
 
विरोध करनेवाले ग्रामीण शिवनाथ दास,ओमप्रकाश कुमार,बिक्की कुमार,मुराद अली,शेषनाथ साह, मुन्ना ,सराजुल आदि ने इस मामले को लेकर निर्माण स्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया शंकर प्रसाद सहित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के खिलाफ भी जमकर भड़ांस निकाली।इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया शंकर प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण राजनीति के कारण उक्त स्थल पर कार्य कराने में काफी परेशानी हो रही है।इधर,पूछे जाने पर बीडीओ आशीष कुमार ने कहा कि शिकायत के आलोक में जांचोपरांत उचित कार्रवाई होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS