ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भारत-नेपाल सीमा पर बने एकिकृत जाँच चौकी से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को इमिग्रेशन ने किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2020 9:42:29 PM
भारत-नेपाल सीमा पर बने एकिकृत जाँच चौकी से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को इमिग्रेशन  ने किया गिरफ्तार

रक्सौल अनिल कुमार। भारत-नेपाल सीमा पर बने एकिकृत जाँच चौकी के माध्यम से मंगलवार को नेपाल से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को इमिग्रेशन  ने गिरफ्तार किया है। नेपाल की सीमा पर तैनात आब्रजन विभाग के अधिकारियों के द्वारा नेपाल से भारत में प्रवेश कर बांग्लादेशी नागरिक को उस वक्त पूछताछ के लिए रोका गया जब एंजेसियों को उसपर संदेह हुआ। जिसके बाद पूछताछ ने आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर रहा था। 

 
 
 
इसकी पुष्टि करते हुए इमिग्रेशन के अधिकारी ए के पंकज ने बताया कि हिरासत में लिये गये बांग्लादेशी नागरिक की पहचान बांग्लादेश ब्रहमबरिया जिला के सारील तहसील के सबासपुर निवासी अहित मियां के पुत्र मो. शमीम मियां के रूप में की गयी है. बांग्लादेशी नागरिक को पासपोर्ट (इंट्री इनटू इंडिया) एक्ट 1920 और विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 के सेक्शन 14 बी के तहत दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराते हुए स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS