ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नेताओं से की बात
By Deshwani | Publish Date: 12/5/2020 10:13:06 PM
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नेताओं से की बात

फोटो देशवाणी: राधा मोहन सिंह।

 

मोतिहारी मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, उसके ऊपर के पदाधिकारी, विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार जी के साथ बात की।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए बधाई दिया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 

 
 
 
सभी प्रमुख नेताओं से इस बात के लिए विशेष आग्रह किया कि प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी क्वारंटीन केन्द्र में रह रहे व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के तहत् सुविधायें दी जायें। थाली, कटोरी, गिलास के अलावे पुरूषों के लिए लुंगी, धोती, गंजी, गमछा, महिलाओं के लिए साड़ी, साया, ब्लाउज एवं बच्चे-बच्चियों के लिए फ्रॉक, पेंट उपलब्ध करायी जाय। महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करायी जाय। नाश्ता, भोजन के अलावे दो वक्त दूध मुहैया कराया जाय। सभी व्यक्तियों को सेनिटाइजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराया जाय।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS