ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सिक्किम में शहीद जवान पिंटू का बेतिया के मझौलिया में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, माता-पिता ने कहा- पुत्र की शहादत पर गर्व
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2020 7:21:27 PM
सिक्किम में शहीद जवान पिंटू का बेतिया के मझौलिया में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, माता-पिता ने कहा- पुत्र की शहादत पर गर्व

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा।  सिक्किम में शहीद हुए सेना का जवान पिंटू कुमार चौरसिया का उनके पैतृक गाँव पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखंड के बेख़बरा में बुधवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित कई गण्मान्य लोग शामिल हुए। शहीद के पिता नागेंद्र चौरसिया ने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है। माता मीरा देवी ने कहा कि सरकार चाहे तो दूसरे पुत्र को देश सेवा के लिए मौका दे सकती है।

इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों और परिजन में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की भीड़ सेना के जवान का अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। सबकी आंखों से आंसुओं को धार बहती नज़र आई। ग्रामीण युवकों का कहना है कि पिंटू चौरसिया जैसे वीर जवान को सलाम है।

बताते चलें कि बेखबारा निवासी नागेंद्र चौरसिया का 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार चौरसिया सेना के जवान के रूप में डोकलाम में 154 बटालियन में तैनात किया गया था। विगत 03 मई 2020 को उसका निधन हो गया। सेना मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई और बिहार स्थित दानापुर कैंप में शव को भेजा गया था। 

दानापुर से शहीद के पार्थिव शरीर के साथ सूबेदार मेजर रामाशंकर सिंह, प्रेम कुमार यादव, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार की देखरेख में बुधवार की सुबह में बेखबरा पहुंचे थे। शहीद पिंटू चौरसिया का शव गाँव में पहुँचते ही परिजनों और ग्रामीणों के चित्कार से पूरा गाँव गमगीन हो आया।

ऐ जवां वक्त तेरे अंजाम पर रोना आया। सेना के जवानों सहित पुलिस अवर निरीक्षक सीके तिवारी ने दलबल के साथ अंतिम सलामी दी। पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल और पूर्व विधायक बीरबल यादव भी जवान के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुखाग्नि पिता नागेंद्र चौरसिया ने दी। उधर माता मीरा देवी, भाई सुबोध कुमार, अनिस कुमार, गोलू कुमार, बहन गुड्डी कुमारी और पुष्पा कुमारी बिलखती नज़र आई।

देखने वालों की आँखें भी नम हो गयी। सभी छाती पीट-पीटकर विलाप करती हमार रजऊ कहां गई ल हो। पिता नागेंद्र चौरसिया ने कहा कि बेटे की शहादत पर गर्व है। माता मीरा देवी ने कहा कि सरकार चाहे तो दूसरे पुत्र को देश सेवा के लिए मौका दे सकती है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS