ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: राशन कार्ड में आधार सीडिंग को लेकर एसडीओं ने की बैठक्
By Deshwani | Publish Date: 16/3/2020 9:52:39 PM
रक्सौल: राशन कार्ड में आधार सीडिंग को लेकर एसडीओं ने की बैठक्

मोतिहारी/रक्सौल अनिल कुमार। सोमवार को अनुमंडल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में अनुमंडल के छौड़ादानो व आदापुर प्रखंड के जनवितरण दुकानदारों के साथ एसडीओं ने की बैठक।बैठक में राशन लाभुकों के राशन कार्ड को आधार से सीडिंग करने पर चर्चा किया गया।

 
 
इस दौरान एसडीओं अमित कुमार ने उपस्थित सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश देते हुये कहा कि आप लोग अपने कार्य क्षेत्र के राशन लाभूक से मिलकर राशन कार्ड में नामांकित लाभुकों का आधार कार्ड से लिंक करें।जिन लाभुकों का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नही होगा।
 
 
उन्हें राशन का लाभ नही मिलेगा। साथ ही सभी डीलर को एसडीओं ने निर्देश दिया कि समय पर राशन का उठाव करें।व अपने-अपने कार्य क्षेत्र में समय पर लाभूक को राशन दें।कोताही बरतने वाले डीलर पर कार्रवाई की जायेगी।राशन कार्ड का आधार से सीडिंग हो जाने के बाद सरकार के रिकॉर्ड में लाभुकों का सूची तैयार हो जाएगा।जिसके बाद जरुरत मंद लाभुकों का नया राशन कार्ड बनने में सुविधा मिलेगा।
 
 
मौके पर एमओ राजकुमार हसदा सहित पीडीएस दुकानदार राममशंकर राम,रामाश्रय प्रसाद यादव,रामाज्ञा प्रसाद,बच्चूलाल प्रसाद, बिटू पासवान,सूरज प्रसाद गुप्ता,मोतीलाल प्रसाद,जितेंद्र सिंह,गुड्डू सिंह,शिवनारायण बैठा,रविंद्र राम,उपेंद्र यादव,हीरालाल प्रसाद,जबीउल्लाह अंसारी,अशोक कुमार सहित सैकड़ो डीलर मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS