ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुए मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2020 7:23:19 PM
वाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुए मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार : बैद्यनाथ प्रसाद की पत्नी व परिजनों से मिल, दुख की घड़ी में संयम व धैर्यधारण करने को कहा

बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला में जदयू के स्तम्भों में एक मजबूत स्तंभ वाल्मीकिनगर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के बाद शुक्रवार को उनकी बारहवीं पर आयोजित श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रीमण्डलीय सहयोगियों के साथ शामिल हुए।

जिला के नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर में गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से उतरकर 15 मिनट के लिए बैद्यनाथ प्रसाद महतो के घर पहुँचे और सांसद की पत्नी से मिलकर, उन्हें सांत्वना दिया।

उन्होंने सांसद की पत्नी से उनके कमरे में मुलाकात किया वहाँ मीडिया प्रतिबंधित रहा। सांत्वना देकर निकलते वक़्त सांसद के पुत्र सुनील कुमार, मनोज कुमार, भतीजा अनिल कुशवाहा एवं शंभू कुशवाहा से मिले व उन्हें सांत्वना दिया। ततपश्चात सांसद के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा स्वरूप दही चूड़ा ग्रहण कर उनके नाम पर पानी गिराया।

उसके बाद अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए। बैजनाथ प्रसाद  महतो के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि व सर्वधर्म सभा मे जदयू के प्रमुख नेताओं में विजय कुमार चौधरी, रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने बैद्यनाथ महतो  के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, सांसद प्रतिनिधि अनिल वर्मा, बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण साह, कई मंत्रीगण शामिल हुए।

जिला के सभी जदयू कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बैधनाथ प्रसाद के परिवार को सांतवना देते हुए, परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में संयम व धर्यपूर्वक रहने का परामर्श दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित, फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में बिहार सरकार के सभी मंत्री गण, विधानसभा के अध्यक्ष के अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार, एसपी निताशा एस गुड़िया ने विधि व व्यवस्था की कमान सम्भाला, पूरा क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दिल रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने के उपरांत जिला के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS