ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर में शराबबंदी को लेकर जिले के एक जदयू नेता ने किया मिसाल कायम, नशे में धुत अपने बेटे को पहुंचाया हवालात
By Deshwani | Publish Date: 29/2/2020 9:05:26 PM
बिहार के मुजफ्फरपुर में शराबबंदी को लेकर जिले के एक जदयू नेता ने किया मिसाल कायम, नशे में धुत अपने बेटे को पहुंचाया हवालात

मुजफ्फरपुर बिहार में शराबबंदी को लेकर जिले के एक जदयू नेता ने मिसाल कायम की है। उन्होंने पुत्र मोह को त्याग कर नशे में धुत अपने बेटे को हवालात पहुंचा दिया। आरोपित जूरन छपरा रोड नंबर छह निवासी जदयू नेता गणेश पटेल का बेटा पिंकू कुमार है। वह बराबर नशे में घर में तोड़-फोड़ करने के साथ-साथ परिवार वालों के साथ मारपीट करता था। पूरा परिवार उसकी हरकत से परेशान हो गया था।

 
जांच में आरोपित के शराब पीने की हुई पुष्टि
शुक्रवार को भी वह नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। परिवार के लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। जदयू नेता ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी। इसके बाद क्षेत्र में गश्ती कर रहे दारोगा राजपत कुमार ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर जांच में आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
 
 
प्राथमिकी दर्ज
गणेश पटेल के आवेदन पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शनिवार को पुलिस पिंकू से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कवायद कर रही थी। इधर, आरोपित के विरुद्ध कोर्ट से भी गैर जमानतीय वारंट जारी है। पुलिस इस मामले में उसे रिमांड पर लेगी। थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि नशे की हालत में धराया आरोपित जदयू नेता का पुत्र है। वह नशा में घर में हंगामा कर रहा था। उसके पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी निर्गत है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS