ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नरकटियागंज बीडीओ की गाड़ी से 7.10 लाख बरामद,17 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहे बीडीओ
By Deshwani | Publish Date: 6/2/2020 4:20:00 AM
नरकटियागंज बीडीओ की गाड़ी से 7.10 लाख बरामद,17 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहे बीडीओ

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा।नरकटियागंज बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी की गाड़ी से पुलिस ने गुरुवार देर रात सात लाख 10 हजार 24 रुपये बरामद किए। घटना के समय बीडीओ नरकटियागंज से अपने पैतृक घर गोपालगंज जा रहे थे। एसपी विवेक कुमार ने बताया कि नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने वाहन जांच के दौरान बीडीओ को रोका तो उनकी कार में रखे बैग से पैसे मिले। पूछने पर उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। मामले को आर्थिक अपराध इकाई के हवाले कर दिया गया है। बीडीओ को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। उनकी कार नौतन थाने में है। मामले की जांच हो रही है।

नौतन पुलिस को गुप्त सूचना थी कि कार में भारी मात्रा में नकदी लेकर एक व्यक्ति नौतन के रास्ते गोपालगंज जा रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने तिलंगही गांव के समीप संदिग्ध कार से जा रहे युवक को रोका। कार की तलाशी लेने के दौरान उसमें रखे बैग मेंं लाखों रुपये बरामद हुए।

थानाध्यक्ष ने पूछा तो कार चला रहे बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने उन्हें रुपये के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और बीडीओ को कार समेत नौतन थाने ले गए। वहां दंडाधिकारी की मौजूदगी में पैसों की गिनती की गयी। देखें


17 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहे बीडीओ

आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी सुबह करीब चार बजे नौतन थाना पहुंचे। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू हुई। बीडीओ से प्रारंभिक पूछताछ के बाद विशेष टीम उन्हें लेकर नरकटियागंज स्थित आवास पर चली गयी। उनके आवास व कार्यालय में दोपहर तीन बजे तक विशेष टीम ने छानबीन की। 17 घंटे तक बीडीओ हिरासत में रहे। उन्हें नरकटियागंज थाने में बैठाया गया। बाद में पीआर बांड पर उन्हें मुक्त कर दिया गया।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS