ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी के ढाका में रोटेशन को लेकर प्रतिमा रूकी, दो पक्षों में तनाव, बहलोलपुर पहुंचे डीएम व एसपी, पुलिस छावनी में गांव हुआ तब्दील
By Deshwani | Publish Date: 31/1/2020 11:00:00 PM
मोतिहारी के ढाका में रोटेशन को लेकर प्रतिमा रूकी, दो पक्षों में तनाव, बहलोलपुर पहुंचे डीएम व एसपी, पुलिस छावनी में गांव हुआ तब्दील

मोतिहारी के ढाका में मूर्ति विर्सजन को लेकर तनाव।

मोतिहारी। ढाका थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रोटेशन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके कारण गांव में कई पूजा समिति द्वारा विवादित जगह पर प्रतिमा छोड़कर चले गए।  देखते ही देखते दो चार पूजा समितियों के लोगों ने प्रतिमा विसर्जन को रोक दिया।

घटना की सूचना पर एसपी व डीएम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। गांव पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया गया है।

 विवाद की सूचना केबाद एसडीएम ज्ञान प्रकाश एवं डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी  ढाका अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा पूजा समिति एवं विवादित लोगों से रोकने का प्रयास किया। फिर भी मामला तूल पकड़ लिया। इसके बाद जिलाधिकारी रमन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा पूरे काफिला के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
एक पक्ष के अनुसार घटना का कारण है पूजा समिति को प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति के अनुसार प्रतिमा विसर्जन का काफिला जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने कब्रिस्तान से होकर जाने का विरोध कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि इस रूट से कभी भी प्रतिमा विसर्जन नहीं हुआ है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS