ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल में बनी मानव शृंखला, लोगों में देखा गया उत्साह, शामिल हुए छात्र-छात्राएं, बच्चे बूढ‍़े व सरकारीकर्मी भी
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2020 10:09:37 PM
रक्सौल में बनी मानव शृंखला, लोगों में देखा गया उत्साह, शामिल हुए छात्र-छात्राएं, बच्चे बूढ‍़े व सरकारीकर्मी भी

रक्सौल।अनिल कुमार।
जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को आयोजित मानव शृंखला रक्सौल के शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्यापक रूप से सफल रहा। इस मानव शृंखला को लेकर सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने मानव शृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया। हर तरफ मानव शृंखला की रौनक रही।

इस आयोजन को लेकर लोगों में गजब का जोश देखने को मिला। बच्चे, बूढ़े, जवान व महिलाओं ने हाथ से हाथ जोड़कर दहेजबंदी, शराबबंदी और जल जीवन हरियाली का मनमोहक संदेश दिया। प्रखंड क्षेत्र में लगभग 9 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बना। जो शहर के बाटा चौक से रामगढ़वा प्रखंड के सीमा चढ्ढवा तक  बना शृंखला। जिसमें लोगों का उत्साह और जोश हर तरफ उफान पर रहा। अधिकारियों की तैनाती और लोगों के जोश ने इस कार्यक्रम को एक नया आयाम प्रदान किया।

इसको लेकर एसडीएम अमित कुमार व एसडीपीओं संजय कुमार झा सहित सभी अनुमंडलीय व प्रखंडकर्मी के साथ-साथ जल संसाधन विभाग, विधुत विभाग के कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आशा, सेविका, जीविका, प्रयास, हजारीमल विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, आर्य कन्या विद्यालय, फूलचंद साह मध्य विद्यालय, निजी स्कूल कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, पशुपति इंग्लिश स्कूल, एसआरएम पब्लिक स्कूल, डंकन स्कूल, एसएवी स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ शामिल रहें।

मौके पर विधायक डॉ०अजय कुमार सिंह, डीसीएलआर मनीष कुमार, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, घोड़ासहन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामअवतार राम, पीजीआरओ आनंद प्रकाश, विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार,नप ईओ गौतम आनंद, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार व भाजपा नेता सहित जदयू नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS