ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मानव श्रृंखला को लेकर चिरैया के ई-किसान भवन में ग्रुप लीडर की हुई बैठक
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2020 11:16:43 PM
मानव श्रृंखला को लेकर चिरैया के ई-किसान भवन में ग्रुप लीडर की हुई बैठक

मोतिहारी/चिरैया जल-जीवन-हरियाली के साथ नशा मुक्ति, देहज-प्रथा, बाल विवाह आदि समाजिक कुरीतियों को ले 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड कार्यालय चिरैया में बीडीओ सीमा गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिदिन बैठक की दौर जारी है। वहीं प्रखण्डाधिन सभी सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास भी जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में स्थित ई-किसान भवन में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर ग्रुप लीडर की बैठक हुई। 

 
 
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सीमा गुप्ता ने की। जबकि संचालन मनरेगा पीओ कुमार सुमित ने किया। बीडीओ व पीओ ने प्रतिनियुक्त किए गए ग्रुप लीडरों को उनके दायित्व व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं पीओ ने जल-जीवन और हरियाली के महत्व को विस्तार से बताया। बीडीओ ने सभी ग्रुप लीडरों से उनके अधीन निर्धारित किए गए जगहों का अवलोकन करने एवं उनके ग्रुप में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को मानव श्रृंखला से सम्बंधित आवश्यक बातों को उन्हें बताने की सलाह दी। 
 
 
वहीं विद्यालय में नामांकित वर्ग पांच से आठ तक के बच्चों की सूची के साथ उनके अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम जन जो मानव श्रृंखला में भाग लेंगे उनकी हस्ताक्षर युक्त सूची संख्या के साथ देने का भी आदेश ग्रुप लीडरों को दी। बैठक में बीआरपी कार्तिक कुमार, सुरेंद्र कुमार, डीडीओ सह एचएम खुर्शीद आलम, साहेब बैठा, संजय कुमार गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र राम, रामकिशुन राम, सीआरसी जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार यादव सहित सभी सीआरसी व ग्रुप लीडर मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS