ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बैंक ऑफ इंडिया सिरसा मोतिहारी के शाखा प्रबंधक मेहसी निवासी नेयाज ने बीपीएससी में मारी बाजी, मिला हॉर्टीकल्चर के सहायक निदेशक का पद
By Deshwani | Publish Date: 25/12/2019 7:03:28 PM
बैंक ऑफ इंडिया सिरसा मोतिहारी के शाखा प्रबंधक मेहसी निवासी नेयाज ने बीपीएससी में मारी बाजी, मिला हॉर्टीकल्चर के सहायक निदेशक का पद

मेहसी(पूर्वी चम्पारण)। हामिद रजा। प्रतिभा किसी की जागीर नहीं होती। इस उक्ति चरितार्थ किया है, बैंक ऑफ इंडिया सिरसा के ब्रांच मैनेजर मो नेयाज आलम ने। उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक निदेशक हॉर्टिकल्चर का पद हासिल किया है। शाखा प्रबंधक नेयाज मेहसी चकलालु समदपुरा निवासी हाजी मोइम व हज्जिन शाहजहां बेगम के पुत्र हैं।

 

 इन्हें इस परीक्षा में ईबीसी कोटा में दूसरा तथा ओवरऑल 30 वां रैंक हासिल हुआ है। फिलहाल वे बैंक ऑफ इंडिया के सिरसा मोतिहारी में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।ए क सामान्य परिवार से जुड़े नेयाज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई, शुभचिंतको व  गुरुजनों को दिया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मेहसी में ही हुई थी। तिरहुत उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने के बाद महात्मा गांधी महाविद्यालय मेहसी से उन्होंने इंटर पास किया।

 

वे  डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन कम रैंक व पैसों की कमी के कारण उनका दाखिला मेडिकल में नहीं हो सका। उन्होंने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया। इस बीच कृषि अधिकारी के रूप में बैंक ऑफ इंडिया  में सलेक्शन हो गया। नौकरी करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज स्वाध्याय के बल पर इस मुकाम को प्राप्त किया है। इनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार, शिक्षक नवीन कुमार श्रीवास्तव, जगमोहन मिश्रा, निर्मल सिंह,  मोहम्मद मेराज अहमद, हाजी महबूब आलम, शाहिद रज़ा,ईमाम हसन कुरैशी, भाई इलियास इम्तेयाज, महफूज आलम,नईमूल हक़,  सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS