ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में राजद ने निकाला मशाल जुलूस
By Deshwani | Publish Date: 20/12/2019 9:18:51 PM
रक्सौल में राजद ने निकाला मशाल जुलूस

 रक्सौल। अनिल कुमार। केन्द्र व राज्य सरकार के विरूद्ध मशाल जुलूस निकाला। राजद नताओं ने एनआरसी व सीएए को जनविरोधी नीति तथा संविधान के मूल ढांचा को बर्बाद करने वाला कानून बताया।

राजद कार्यकर्ताओं ने सैफुल आजम प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद व संजय जायसवाल नगर अध्यक्ष राजद की अध्यक्षता में मशाल जुलूस का आयोजन किया। उक्त जुलूस अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुभारम्भ किया गया। मशाल जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओंं ने मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों व नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 
 
इस मौके पर पूर्व प्रत्यासी सुरेश यादव ने कहा कि देश की मोदी सरकार संविधान को बदलने पर आमादा है।वह भय का माहौल बना जनता को रोजी-रोजगार से वंचित कर महंगाई थोप कॉरपोरेट घराने को मालामाल कर रही है जबकि गरीब व शिक्षित वर्ग बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है।नागरिकता संशोधन कानून लाकर पूरे देश को अराजक स्थिति में खड़ा कर दिया गया है।मोदी व शाह की जोड़ी बाबा साहेब द्वारा रचित समतामूलक संविधान को बदलकर वर्णधर्मी संघी संविधान थोपना चाहती है जिसे देश का अमन-पसन्द लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। आज पूरे देश के छात्र व बेरोजगारों के साथ देश के मूल नागरिक इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे है लेकिन केंद्र व राज्य सरकारेन नीरो की तरह बंशी बजा रही है।अंग्रेजों के रोलेट एक्ट जैसे काले कानून की तरह इस एनआरसी व सीएए कानून लागू कर अराजकता की भट्ठी में झोंक दिया गया है जो काफी निंदनीय है। 
 
 
मौके पर फखरुद्दीन आलम प्रदेश महासचिव,यासीन अंसारी,राज शर्मा नगर अध्यक्ष युवा राजद,मुकुल आनन्द प्रखण्ड अध्यक्ष छात्र राजद,नसीर आलम,मनोज मुखिया,मुश्ताक़ आलम,बच्चा यादव,दुर्गेश कुमार,ईश्वर चन्द्र गुप्ता,दिनेश राम,प्रेम चंद पासवान,भुवन पटेल,डॉ नदीम,मंजू साह, डॉ वजैर,विककी मिश्रा सहित हजारो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS