ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
चोरों ने मिठाइयां खाकर मनाई जश्न, 60 लाख से ज्यादा की संपत्ति लेकर हुए फरार, लिखा 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं'
By Deshwani | Publish Date: 4/11/2019 4:34:39 PM
चोरों ने मिठाइयां खाकर मनाई जश्न, 60 लाख से ज्यादा की संपत्ति लेकर हुए फरार, लिखा 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं'

पटना। छठ पूजा के अवसर पर खाली घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया। राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर में चोरों ने घर से करीब 60 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया। चोरी करने के साथ चोरों ने घर में रखीं मिठाइयां खाकर जश्न भी मनायी। इसके बाद जाने के पहले घर के ड्रेसिंग टेबल के आईने पर 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं' और 'भाभी जी धन्यवाद' लिख कर चलते बने। 

 
जानकारी के मुताबिक पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर निवासी पारितोष सिन्हा के फ्लैट से करीब 60 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के गहने और कीमती सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर साथ ले गये। चोरी करने के साथ चोरों ने घर में रखी मिठाइयां खाकर पार्टी भी मनायी। घटना रविवार देर रात की है। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई। बताया जाता है कि गृहस्वामी छठ पूजा के लिए नालंदा स्थित अपने गांव चले गये थे। 
 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फ्लैट में रखे सारे गहने और कीमती सामान के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गये। संभावना जतायी जा रही है कि घर में जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, चोर अपने साथ चार पहिया वाहन लेकर आये थे और घर के सारे सामान लाद कर चलते बने। चोरी कर घर से जाने के पहले चोरों ने घर में लगे शीशे पर 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं' और 'भाभी जी धन्यवाद' । उसके बाद फरार हो गये।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS