ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सीएम नीतीश के काफिले के कारण जाम में फंसे छठव्रती, लगाए मुर्दाबाद के नारे
By Deshwani | Publish Date: 1/11/2019 4:29:15 PM
सीएम नीतीश के काफिले के कारण जाम में फंसे छठव्रती, लगाए मुर्दाबाद के नारे

पटना। महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है जिसे खरना कहा जाता है। लोगों के द्वारा बड़ी आस्था के साथ खरना मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के आर ब्लॉक से दीर्घा के बीच निमार्णाधीन सड़क का निरीक्षण करने निकले जिसके कारण दीघा से पहले यातायात को रोक दिया गया। इसको लेकर लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर आक्रोशित लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 
जानकारी के अनुसार महापर्व छठ के चलते आज सुबह से ही गंगाघाट पर काफी भीड़ देखी जा रही है। काफी संख्या में छठव्रती और उनके परिजन गंगा नदी से गंगाजल लेने पहुंच रहे हैँ। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के चलते यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया जिसके कारण लंबा जाम लग गया और गंगाजल लेकर आ रहे और गंगाजल लेने जा रहे लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए।
 
इस वजह से छठव्रती और उनके परिजन नाराज हो गए और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मुख्यमंत्री के काफिला गुजर जाने के बाद यातायात सुचारू हुआ जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS