ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के रघुनाथपुर में बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर गोली मारी, मौत
By Deshwani | Publish Date: 14/9/2019 10:49:39 PM
मोतिहारी के रघुनाथपुर में बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर गोली मारी, मौत

मोतिहारी। रधुनाथपुर में पहले से धात लगाए बदमाशों ने शनिवार की शाम हिरा यादव 42 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। हिरा यादव रधुनाथपुर के लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के निवासी थे।

मिली जानकारी के अनुसार हिरा यादव आज शाम अपनी अपाची बाइक पर सवार होकर बैरिया बाजार से अपने गांव लक्ष्मीपुर गदरिया लौट रहे थे। रास्ते में उनके घर के निकट डाइवर्सन के पास अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। फिर उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। काफी गंभीर स्थिति में उन्हें मोतिहारी के निजी नर्सिंग में ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 बताया गया है कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें तीन गोलियां लगी थी।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की अपाची बाइक बरामद की है। बाइक पर खून के स्पष्ट निशान दिख रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया। जहाँ परिजन व उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई है। राजद के हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम परिजन को ढाढस दिला रहे हैं। लोग काफी दुखी और आक्रोशित दिख रहे हैं।
सूचना पर मुफस्सिल अंचल के इंस्पेक्टर आनंद कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा, मुफस्सिल के अभिनव कुमार दुबे, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार सलबल के साथ पहंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा भी सदर अस्पताल पहंच रहे हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS