ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
"विश्व बाघ दिवस" पर डब्लूडब्लूएफ व वन विभाग ने किया कार्यक्रम का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 29/7/2019 6:35:43 PM

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में स्थित बिहार का एकमात्र ब्याघ्र अभयारण्य (वीटीआर) में विश्व बाघ दिवस (ग्लोबल टाइगर डे) के अवसर पर 29 जुलाई 2019 को बाल्मीकिनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में "विश्व बाघ दिवस" (ग्लोबल टाइगर डे) 'डब्लू डब्लू एफ इंडिया' और 'वन विभाग बिहार' के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। 

 
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डब्लू डब्लू एफ इण्डिया की कार्यक्रम पदाधिकारी देविका माथुर और वरीय परियोजना पदाधिकारी साकेत सूत्रधर ने बताया कि वन्यजीवों के प्रति बच्चों में सद्भाव बढ़ाने तथा वन्य जीवों की रक्षा को प्रेरित करने पर केंद्रित किया गया। इस दौरान बिहार वन विभाग  वाल्मीकिनगर रेंज पदाधिकारी महेश प्रसाद, गनौली रेंज पदाधिकारी अवधेश सिंह, सहित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले वन कर्मियों एवं एसएसबी के जवानों सराहनीय उपस्थित रही। 
 
"विश्व बाघ दिवस" पर आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रभातफेरी से किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। "विश्व बाघ दिवस" के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने वन्यजीवों का मुखौटा पहनकर प्रभातफेरी में वन्य जीवों की सुरक्षा प्रदर्शित किया। वाल्मीकिनगर स्थित ऑडिटोरियम हॉल में छात्र छात्राओं के फेस पेंटिंग, निबंध लेखन, एवं संगीत का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डब्लूडब्लूएफ इण्डिया और वन विभाग के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS