ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
राजकीय सम्मान के साथ आज होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, पटना लाया गया पार्थिव शरीर
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2019 11:20:29 AM
राजकीय सम्मान के साथ आज होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार, पटना लाया गया पार्थिव शरीर

पटना। लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे दिल्ली से पटना लाया जायेगा। पटना पहुंचने पर रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को पटना के एक, व्हीलर रोड स्थित लोजपा कार्यालय में 11:30 बजे से शाम 03:00 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। शाम चार बजे राजकीय सम्मान के साथ पटना में अंतिम संस्कार किया जायेगा। पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 

 
वहीं, आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराये जाने की घोषणा की है। 
 
समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया शरद यादव, बिहार की पूर्व सीएम व आरजेडी नेता राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती एवं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी त्यागी आरजेडी के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी सहित कई राजनेताओं ने शोक जताया है।
 
रामचंद्र पासवान का राजनीतिक सफर
रामचंद्र पासवान 1999 में पहली बार जदयू के टिकट पर पहुंचे थे संसद 
2004 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे और जदयू के दशाई चौधरी को पराजित किया।
2009 में जदयू के महेश्वर चौधरी से चुनाव हार गये। 
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में रामचंद्र पासवान ने राजद के अशोक कुमार को हराकर तीसरी बार संसद पहुंचे। 
2019 लोकसभा चुनाव में रामचंद्र पासवान चुनाव जीतकर चौथी बार दिल्ली पहुंचे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS