ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुजफ्फरपुर में लगा तेजस्वी के लापता होने का पोस्टर, ढूंढ़ कर लाने वाले को मिलेगा 5100 का इनाम
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2019 5:16:46 PM
मुजफ्फरपुर में लगा तेजस्वी के लापता होने का पोस्टर, ढूंढ़ कर लाने वाले को मिलेगा 5100 का इनाम

मुजफ्फरपुर। लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से राजद नेता तेजस्वी यादव गायब है। तेजस्वी न तो सोशल मीडिया पर सक्रिय है और न ही उन्होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है। इस बीच मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लग गया है जिसमें उनके लापता होने की बात लिखी गई है।

 
पोस्टर के ऊपर लापता-लापता-लापता लिखा गया है। एक तरफ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ढूंढ के लाने वाले को 5100 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। पोस्टर के अंत में एक नोट लिखा गया कि तेजस्वी 2019 लोकसभा परिणाम के बाद से लापता है।
 
राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने तेजस्वी के गायब होने पर कहा था कि हो सकता है वह क्रिकेट का वर्ल्ड कप देखने गए हों। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने दावा किया है कि 28 जून को पटना में राजद की बैठक है और उसमें तेजस्वी शामिल होंगे। पिछले काफी समय से राजनीति में तेजस्वी के सक्रिय न होने को लेकर सत्तापक्ष के द्वारा विपक्ष पर हमला बोला जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS