ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भीषण गर्मी के कारण 22 जून तक बंद रहेंगे स्‍कूल, शिक्षा विभाग ने सभी डीएम और डीईओ को लिखा पत्र
By Deshwani | Publish Date: 17/6/2019 5:41:31 PM
भीषण गर्मी के कारण 22 जून तक बंद रहेंगे स्‍कूल, शिक्षा विभाग ने सभी डीएम और डीईओ को लिखा पत्र

पटना। बिहार में चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पूरा प्रदेश जल रहा है। खासकर पटना से लेकर उत्‍तर बिहार और दक्षिण बिहार में आग बरस रही है। इसे देखते हुए पटना में डीएम ने 19 जून तक के लिए स्‍कूलों को बंद कर दिया है। वहीं मुजफ्फरपुर में भी 22 जून तक के लिए स्‍कूलों में छुट्टी दे दी गई है। इससे बच्‍चों के साथ ही अभिभावकों को भी काफी राहत मिली है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। 

 
जानकारी के मुताबिक, बिहार में झुलसाने वाली गर्मी का दौर चल रहा है। राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। बिहार में पड़ रही गर्मी के मद्देनजर सूबे के सभी सरकारी और अनुदानित विद्यालयों को 22 जून तक बंद करने के लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने सूबे के सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्देश जारी कर दिया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS